Bhopal rape case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच छात्राओं के साथ हुए रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. फरार आरोपी अबरार खान पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है. जबकि इस मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
जानकारी के अनुसार, एक फरार आरोपी अबरार खान पर 10 हजार के इनाम का ऐलान हुआ है. वहीं पांचवें आरोपी नबील खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पूरे मामले में 7 आरोपी है और 5 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है. फरहान खान, साद उर्फ शम्स उद्दीन, साहिल खान, सैय्यद अली और नबील खान की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि अबरार खान फरार है. वहीं आरोपी हामिद खान ने दिसम्बर 2024 में कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली थी.
एक आरोपी की हो चुकी है मौत
मामले में एक आरोपी की मौत हो चुकी है. उसने दिसंबर 2024 में आत्महत्या की थी. इन आरोपियों पर धर्म छुपा कर दूसरे धर्म की लड़कियों से दोस्ती कर रेप, गैंग रेप ब्लैकमेलिंग का आरोप है. मामले की जांच एसआईटी कर चुकी है.
6 मई तक मिली फरहान की रिमांड
वहीं बागसेवनिया थाने में मुख्य आरोपी फरहान की रिमांड खत्म हो चुकी है. अब अशोका गार्डन थाना पुलिस को फरहान की रिमांड मिली है. 6 मई तक फरहान की रिमांड की मिली है.
क्या है मामला?
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पूरा मामला अजमेर केस जैसा था, जहां डरा-धमकाकर कर रेप किए जाते थे और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की जाती थी.
ये भी पढ़ें-ठेले वाले से युवक ने पूछा तरबूज का भाव, बगैर खरीदे जाने लगा तो दुकानदार ने चाकू से कर दिया हमला