Bhopal Power Cut Update: त्योहारी सीजन में बिजली कटौती आपकी खुशी में खलल डाल सकती है. बिजली विभाग ने मेंटेनेंस के चलते गुरुवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की घोषणा की है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कटौती अलग-अलग इलाकों में सुबह 10 और 11 बजे से शुरू होगी. कुछ इलाकों में ये शाम 4 बजे तक रहेगी.
इन इलाकों में होगी कटौती
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मालीखेड़ी, पलासी, बड़वई, एलेक्सर ग्रीन, नाइस स्पेश कॉलोनी, राजनगर पलासी एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इसके अलावा सीएसडी कॉलोनी, 48 क्वार्टर, पुलिस रेडियो कॉलोनी, प्रेमपुरा, हाउसिंग बोर्ड, सिल्वर स्टेट, नंद विहार, स्वर्णकुंज, नर्मदा अपॉर्टमेंट, अमलतास एवेन्यू में भी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कटौती होगी.
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सुहागपुर, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथकलां, गुरारीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, सेज ग्रीन सिटी, ऑस्ट्रिया कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में मेंटेनेंस होगा, जिसके चलते बिजली कटौती की जाएगी.
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ईदगाह हिल्स, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई रुकी रहेगी. वहीं सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रोहित नगर, स्पायर, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी, आकृति इन्क्लेव, सुभालय विहार एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
ये भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी की राख से हो सकती है बड़ी तबाही! हाईकोर्ट ने कहा- सरकार के कदम पर्याप्त नहीं
कम ज्यादा हो सकता है समय
ये बिजली कटौती मेंटेनेंस के काम के लिए की जा रही है. विभाग के अनुसार, कटौती के समय को काम के चलते कम और ज्यादा भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- एम्स भोपाल में 'खून के दलाल'! 224 लीटर प्लाज्मा चुराकर बेच डाला; इंदौर-महाराष्ट्र में करते थे सप्लाई