Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने मंगलवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया. इसके बाद मंत्री ने कांग्रेस नेता के खिलाफ 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है.
ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में शिकायत
सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संभालने वाले राजपूत के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई, जिसके एक दिन पहले उन्होंने लोकायुक्त को भी इसी तरह की शिकायत दी थी.आरोप के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उन्होंने 20 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए मानहानि का नोटिस भेजा है. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली पिछली राज्य सरकार में राजपूत परिवहन मंत्री थे.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से चल रहे परिवहन घोटाले में केवल छोटी मछलियां ही पकड़ी जा रही हैं, लेकिन बड़ी संपत्ति अर्जित करने वाले बड़े मगरमच्छों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सिंघार ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, इसलिए हमने पहले लोकायुक्त और अब ईओडब्ल्यू में मंत्री राजपूत के खिलाफ शिकायत की है.
राजपूत के मानहानि नोटिस के बारे में पूछे जाने पर सिंघार ने कहा कि वह नोटिस मिलने के बाद ही इस पर जवाब देंगे.उन्होंने कहा कि राजपूत केवल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें Agniveer Recruitment: भारतीय सेना में अग्निवीरों की हो रही भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की जानें आखिरी डेट
ये भी पढ़ें Mauganj Voilence: बड़ा एक्शन... सरकार ने SP रसना ठाकुर को हटाया, IPS दिलीप सोनी को मिली कमान