Bhopal Breaking News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में अपहरण का मामला सामने आया है. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, लड़की के घर वाले जिसमें घर के लोग रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. दरअसल, घटना भानपुर के अटल नेहरू नगर की है. लड़की के घरवालों ने बताया कि आरोपी लड़के का नाम इमरान है. इमरान दोपहर में करीब 1: 30 बजे एक ऑटो लेकर लड़की के घर पहुंचा. उसने घर में घुसकर युवती मुस्कान का हाथ पकड़ा और जबरदस्ती ऑटो में बिठाकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें :
पैथोलॉजी के चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा ! जैसे-तैसे महिला पहुंची थाने, पुलिस ने सेंटर किया सील
सगाई के बाद नाराज़ था आरोपी
मुस्कान के पिता ने बताया कि पहले इमरान से मुस्कान की सगाई हुई थी. लेकिन जब इमरान के आपराधिक रिकॉर्ड का पता चला तो परिवार ने सगाई तोड़ दी. इसके बाद भी इमरान जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा था. लेकिन परिवार ने शादी से साफ मना कर दिया. इसी के चलते इमरान ने यह कदम उठाया.
ये भी पढ़ें :
विधायक के बेटे और भतीजे पर मारपीट के आरोप ! नहीं आया रौब काम, पुलिस ने लिखी FIR
पुलिस ने दर्ज की FIR
ममले का खुलासा होने के बाद छोला मंदिर थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इमरान की तलाश की जा रही है. घटना के CCTV फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है. बता दें कि CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा शख्स जैसे ही युवती को लेकर गया, युवती के घरवाले बाहर की तरफ आए और रोने-चीखने लगे. घटना के बाद से ही युवती की माँ और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें :
शर्मनाक ! कपड़े उतार कर युवक की पिटाई, हाथ-पैर पकड़ने पर भी नहीं आया तरस
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें