Bhopal Lawyer Suicide Case: भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. साइबर ठगों की ओर से झूठी ‘आतंकी फंडिंग' धमकी से घबराकर शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता 62 वर्षीय शिवकुमार वर्मा ने आत्महत्या कर ली. वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को मौके से एक विस्तृत सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘देशद्रोही कहलाने का डर उन्हें अंदर तक तोड़ गया.' बरखेड़ी में रहने वाले शिवकुमार वर्मा के परिवार में बेटा पुणे में नौकरी करता है, जबकि पत्नी और बेटी इलाज के लिए दिल्ली गई हुई थीं. घर पर वे अकेले थे.
किरायेदार ने दी जानकारी
यह मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है. सोमवार रात पत्नी ने उन्हें फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला. चिंता होने पर परिवार ने किरायेदार को देखने भेजा. किरायेदार ने दरवाजा खटखटाया—कोई जवाब न मिलने पर जब उसने अंदर झांका, तो वर्मा का शव पंखे से लटका मिला. सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा.
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
सुसाइड नोट लिखा -मैं अपनी मर्जी से आत्म हत्या कर रहा हूँ क्योंकि मेरा नाम H.D.F.C. बैंक में फर्जी खाता खुल का कर मेरा नाम किसी व्यक्ति ने पहलगाम आतंकि आसिक जोजी को फंडिग में आगया है और मेरे ऊपर देश द्रोहो को छाप लगने से में सह नहीं सह, न पाऊंगा मेरे बेटे बहुत खुश रहनामेरेम भोले नाथ -मेरी वेसे को विलकुमा स्वास्म कर देना. सुसाइड नोट में वर्मा ने लिखा कि भोपाल गैस त्रासदी के दौरान उन्होंने सैकड़ों मृतकों का अंतिम संस्कार कराया था. उनकी सेवा को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई थी. वर्मा करीब 50 बार रक्तदान कर चुके थे और कई लोगों की जान बचाई थी.
पुलिस का मानना है कि वर्मा को जिस फोन कॉल ने डराया, वह संभवतः साइबर ठगों का था, जो आतंकियों को फंडिंग का झूठा आरोप लगाकर उनसे पैसे ऐंठना चाहते थे.
यह भी पढ़ें : VIT कॉलेज में बवाल; 5 दिन की छुट्टी, भोजन-पानी की लड़ाई! स्टूडेंट ने बसों में आग लगाई, कांग्रेस ये मांग उठाई
यह भी पढ़ें : Constitution Day: संविधान निर्माण में नेहरू की भूमिका; अहम प्रावधानों में था पंडित जवाहर लाल नेहरू का योगदान
यह भी पढ़ें : Samvidhan Divas: संविधान के एक-एक शब्द में छिपी है गहराई; जानिए क्यों जरूरी है संविधान निर्माण की समझ?
यह भी पढ़ें : Raisen Rape Case: मुस्लिम समुदाय ने उठाई फांसी की मांग; 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद लाेगों में उबाल