Good News: सीएम आज 877 अधिकारी-कर्मचारियों को देंगे ज्वाइनिंग लेटर, 543 वनरक्षक, 334 डाक्टर-नर्स को सौंपंगे नियुक्ति पत्र

Job Appointment Letter: वन विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग में मेरिट पर चुनकर आए अभ्यर्थियों को सीएम मोहन आज कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में नियुक्त पत्र सौंपेंगे. इनमें 334 पद डाक्टर व नर्स और 542 नियुक्ति पत्र वन विभाग के कर्मचारियों को वितरित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM DR. MOHAN YADAV WILL GIVE JOINING LETTERS TO 877 OFFICERS TODAY, BHOPAL, MP

Joining Lettter: सीएम डा. मोहन यादव आज मध्य प्रदेश के 877 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चयनित अधिकारी-कर्मचारियों को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे. इनमें वन, लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा विभाग में चयनित 877 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. 

वन विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग में मेरिट पर चुनकर आए अभ्यर्थियों को सीएम मोहन आज कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में नियुक्त पत्र सौंपेंगे. इनमें 334 पद डाक्टर व नर्स और 542 नियुक्ति पत्र वन विभाग के कर्मचारियों को वितरित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Mother Killed By Son: बार-बार पढ़ने को कहती थी मां, इसलिए बेटे ने MAA को मार डाला...

सीएम 877 ऑफिसर्स और कर्मचारियो को सौंपेंगे ज्वाइनिंग लेटर

सीएम मोहन कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 877 ऑफिसर्स और कर्मचारियो को ज्वाइनिंग लेटर्स सौंपेंगे. इनमें 543 नियुक्ति पत्र वन रक्षक एवं वन क्षेत्रपाल (वन विभाग) दो सौंपे जाएंगे, जबकि 334 नियुक्ति पत्र डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर (लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग) दिए जाएंगे.

वन, शिक्षा और चिकित्सा विभाग कर्मचारियों को सीएम देंगे लेटर

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 11:30 बजे आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन सभी 877 ऑफिसर्स और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा विभागीय मंत्री, पीएस सहित तमाम अधिकारी और चयनित कर्मचारियों के परिजन भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-यूपी-एमपी बॉर्डर से पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर बदमाश रिंकू कमरिया, 18 राउंड फायरिंग कर फैलाई थी दहशत

कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम 877 ऑफिसर्स और कर्मचारियो को ज्वाइनिंग लेटर्स सौंपेंगे. इनमें 543 नियुक्ति पत्र वन रक्षक एवं वन क्षेत्रपाल और 334 नियुक्ति पत्र डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर को सौंपे जाएंगे.

मेरिट पर चयनित 877 कर्मचारियों को सौंपी जाएंगी नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि “हमारी सरकार युवाओं को त्वरित रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह नियुक्तियाँ प्रदेश के जंगल और स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करेंगी.वन विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग के लिए होने वाली सभी 877 नियुक्तियां पूरी तरह मेरिट के आधार पर हुई हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Mount Kailash: बेहद रहस्यमयी है माउंट कैलाश की दुनिया, एकमात्र पर्वत जिस पर कोई नहीं चढ़ा पाया!