Joining Lettter: सीएम डा. मोहन यादव आज मध्य प्रदेश के 877 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चयनित अधिकारी-कर्मचारियों को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे. इनमें वन, लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा विभाग में चयनित 877 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Mother Killed By Son: बार-बार पढ़ने को कहती थी मां, इसलिए बेटे ने MAA को मार डाला...
सीएम 877 ऑफिसर्स और कर्मचारियो को सौंपेंगे ज्वाइनिंग लेटर
सीएम मोहन कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 877 ऑफिसर्स और कर्मचारियो को ज्वाइनिंग लेटर्स सौंपेंगे. इनमें 543 नियुक्ति पत्र वन रक्षक एवं वन क्षेत्रपाल (वन विभाग) दो सौंपे जाएंगे, जबकि 334 नियुक्ति पत्र डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर (लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग) दिए जाएंगे.
वन, शिक्षा और चिकित्सा विभाग कर्मचारियों को सीएम देंगे लेटर
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 11:30 बजे आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन सभी 877 ऑफिसर्स और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा विभागीय मंत्री, पीएस सहित तमाम अधिकारी और चयनित कर्मचारियों के परिजन भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-यूपी-एमपी बॉर्डर से पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर बदमाश रिंकू कमरिया, 18 राउंड फायरिंग कर फैलाई थी दहशत
मेरिट पर चयनित 877 कर्मचारियों को सौंपी जाएंगी नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि “हमारी सरकार युवाओं को त्वरित रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह नियुक्तियाँ प्रदेश के जंगल और स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करेंगी.वन विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग के लिए होने वाली सभी 877 नियुक्तियां पूरी तरह मेरिट के आधार पर हुई हैं.