भोपाल में भीषण सड़क हादसा, रेड थार ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो की मौत, दो की हालत नाजुक

Collision Between Thar And Bike: हादसा अरवलिया जोड़ बायपास पर हुआ. रेड थार ने बाइक सवार युवकों की बाइक पर जोरदार टक्कर मारी, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई और बाइक सवार 2 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RED THAR CRUSHES BIKE RIDERS IN A HORRIFIC ROAD ACCIDENT, TWO YOUTHS ON SPOT DEAD IN BHOPAL, MP

Horrific Road Accident: राजधानी भोपाल में बीती रात हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक सवार युवकों को रेड थार ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे मौके पर दो युवकों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है.  

हादसा अरवलिया जोड़ बायपास पर हुआ. रेड थार ने बाइक सवार युवकों की बाइक पर जोरदार टक्कर मारी, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई और बाइक सवार 2 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. 

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान

थार का ड्राइवर जीप में बैठकर साथियों के साथ भाग निकला

रिपोर्ट के मुताबिक हादसा ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को दिवाली की रात हुआ. हादसे गुस्साए लोगों ने रेड थार तोड़फोड़ की. हालांकि हादसे के बाद थार का ड्राइवर साथ में चल रही जीप में बैठकर साथियों के साथ भाग निकला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. 

युवकों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने थार को तोड़-फोड़ डाला

बताया जाता है कि टक्कर में दो युवकों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने थार कार में जमकर तोड़-फोड़ की और पुलिस से आरोपियो को पकड़ने की मांग की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों युवकों के शव परिजन को सौंपे जाएंगे.

ये भी पढ़ें-12 लाख श्रद्धालुओं ने चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे किया दीपदान, भगवान राम ने यहीं बिताए थे वनवास के 11 साल