Green Signal To Bhopal Metro: मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में मेट्रो के कॉमर्शियल रन को मंजूरी मिल गई है. भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन के लिए बुधवार को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की अंतिम मंजूरी मिल गई है, जिसका इंतजार लंबे अर्स से लोग कर रहे थे. माना जा रहा है दिसंबर में ही भोपाल में मेट्रो ट्रेन लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Nature's miracle: महिला ने एक साथ डिलीवर किए 4 संतान, 3 बच्चों का वजन 1-1 किलोग्राम, चौथा महज 750 ग्राम
सुभाषनगर से एम्स के बीच शुरू होगा पहला कामर्शियल रन
गौरतलब है राजधानी भोपाल मध्य प्रदेश का दूसरा शहर होगा, जहां आधुनिक मेट्रो रेल का परिचालन शुरू होगा. मेट्रो रेल के परिचालन के लिए तकनीकी, सुरक्षा और परिचालन मानकों में खरी उतरी भोपाल मेट्रो को तीन चरणों के निरीक्षण के बाद 'ओके रिपोर्ट' मिली है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पहले कॉमर्शियल रन की संभावना है.
पीएम बनेंगे पहले यात्री, दिसंबर में भोपाल मेट्रो का लोकार्पण
रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल मेट्रो परियोजना का प्रायोरिटी कॉरिडोर यानी सुभाषनगर से एम्स के बीच सभी जरूरी कार्य पूरे हो चुके हैं. अब कमर्शियल रन की तारीख तय होने के बाद भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन की घोषणा कर दी जाएगी.प्रधानमंत्री दिसंबर में ही भोपाल मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं और भोपाल मेट्रो के पहले यात्री बनेंगे.
ऑनलाइन के बजाय मैन्युअल टिकटिंग व्यवस्था लागू होगी
भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन की तारीख भले ही तय नहीं हुई हो, भोपाल में मेट्रो परिचालन को मिली हरी झंडी ने राजधानी वासियों को खुशियों से भर देगा. मेट्रो में शुरुआती कमर्शियल रन के दौरान टिकटिंग सिस्टम मैन्युअली होंगे. यानी इंदौर मेट्रो की तरह भोपाल मेट्रो में भी टिकटिंग व्यवस्था मैन्युअल ही रहेगी.
ये भी पढ़ें-World Disability Day: दिव्यांग को हेड कांस्टेबल ने जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होते ही हुआ संस्पेंड