Morphed Photo Case: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक की मछली गैंग के गुर्गों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एआई की मदद से ड्रग माफियों के साथ खड़ नजर आए फोटो को लेकर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Giant Python: विशालकाय अजगर ने बकरी के दो बच्चों को बनाया निवाला, कैमरे में कैद हुआ हैरतअंगेज नजारा
वायरल फोटो में मंत्री व विधायक ड्रग माफिया के साथ खड़े नजर आ रहे हैं
रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर वायरल हो रही फोटो में मंत्री कृष्णा गौर और विधायक रामेश्वर की है, जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है. फोटो में मंत्री और विधायक एमडी ड्रग्स के तस्कर यासीन अहमद उर्फ यासीन मछली के गुर्गे आशू उर्फ शाहरुख हसन के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल एआई फोटो में मंत्री कृष्णा गौर
'ड्रग माफिया के साथ खड़ा करके भाजपा की छवि धूमिल की जा रही है'
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, एआई फोटो में मंत्री और विधायक को ड्रग माफिया के साथ खड़ा करके भाजपा की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, मत्री कृष्णा गौर ने ने मान-मर्दन की कोशिश बताया है.
ये भी पढ़ें-भोली-भाली लड़कियों को फंसाने वाला कैफे संचालक गिरफ्तार, फर्जी पहचान बनाकर करता था शिकार
विधायक बोले, वायरल तस्वीर के पीछे दोषी लोगों का पर्दाफाश जरूरी है
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आज के दौर में AI का दुरुपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. वायरल तस्वीर के पीछे दोषी लोगों का पर्दाफाश होना जरूरी है. यह सामने आना जरूरी है कि कौन लोग उनके पीछे हैं? कौन राजनीतिक दल उसके पीछे है? इन सब बातों का पर्दाफाश होना बहुत जरूरी है.