राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने MP सरकार को जारी किया नोटिस, मंत्री शाह के विवादित बयान का है मामला

मंत्री शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए विवादित बयान देना बहुत ही महंगा पड़ गया है. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लेते हुआ मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Minister Vijay Shah Controversial statement:  मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. कैबिनेट मिनिस्टर विजय शाह के विवादित बयान के मामले में जवाब मांगा है. 

मानव अधिकार ने भी दर्ज किया मामला 

भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए विवादित बयान देने के बाद मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह बुरी तरह से फंस चुके हैं. विपक्षी पूरी तरह से सरकार पर हमलावर हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. पूरे देश में किरकिरी हो रही है. वहीं अब राष्ट्रीय मानवाधिकार मामले ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग ने मामला दर्ज करते हुए सरकार को नोटिस जारी कर दिया है. 

दरअसल राजस्थान के नेता चर्मेश शर्मा ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की थी. इस शिकायत के बाद मंत्री शाह के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी मामला दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें 

19 मई को होगी सुनवाई 

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मंत्री शाह भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में मंत्री को जमकर फटकार लगाई थी और FIR के आदेश को रोकने से इनकार कर दिया था. इस मामले की सुनवाई सोमवार 19 मई को होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Mobile Blast: बिजली के कड़कते ही मोबाइल ब्लास्ट, युवक की हुई दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की LIVE तस्वीरें: पहाड़ों के बीच मिला हथियारों का जखीरा, फैक्ट्री, 450 IED का जाल और बहुत कुछ

ये भी पढ़ें राज्य मंत्री के बाद अब विधायक भी उतरे विजय शाह के पक्ष में, कहा- आदिवासी हैं इसलिए कर रहे टारगेट

Advertisement

ये भी पढ़ें मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई जमकर फटकार, FIR पर रोक लगाने से किया इनकार, कल होगी सुनवाई
 


 

Topics mentioned in this article