भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोपी दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप

Udit Murder in Bhopal: उदित गायकी मर्डर केस में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. उदित के परिवार ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिससे उदित की मौत हो गई. परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी मर्डर मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी कैसे दौड़ा-दौड़ाकर उदित को पीट रहे हैं. वहीं, उदित के परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उदित गायकी के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है. उदित के माता-पिता ने प्रदेश अध्यक्ष को पूरी घटना बताई. साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है.

दौड़ाकर पीटा, पैंक्रियाज फटने से गई जान

मामला राजधानी भोपाल में पिपलानी थाना क्षेत्र के सी-सेक्टर इंद्रपुरी का है, जहां गुरुवार-शुक्रवार की रात उदित गायकी के साथ बीच सड़क पर दोनों कांस्टेबल द्वारा जमकर मारपीट की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी उदित को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं. दोनों इतनी बर्बर तरीके से पीटा है कि उसकी पैंक्रियाज फट गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पिपलानी थाने में तैनात दोनों कॉन्स्टेबलों संतोष बामनिया और संतोष आर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 

उदित की मां ने की सीबीआई जांच की मांग

उदित की मां ने बेटे की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में सीबीआई जांच चाहिए. मेरे इकलौते बेटे को इस तरह से मारा है कि अगर आरोपी मुझे कहीं मिल जाएं तो दोनों मैं खुद चंडिका का रूप ले लूं. हर चीज की एक प्रक्रिया होती है, प्रक्रिया का पालन होना चाहिए. अगर कोई गलत है तो जेल भेजो. इस तरह कानून को अपने हाथ में क्यों लिया? सभी को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने रिश्वत मांगी, जब नहीं दी तो बेटे को मार दिया.

बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए थे पिता

उदित के पिता राजकुमार गायकी ने कहा कि बेटे को न्याय मिलना चाहिए. पिता का कहना है, "उदित अपने कॉलेज गया था, जहां से वह अपने दोस्तों के साथ लौटा था. तभी यह पूरी घटना हुई है, जो गलत है. मुझे मेरे बेटे के जाने का बेहद दुख है. हमें रात 3 बजे सूचना मिली थी. उदित के दोस्त का फोन आया था कि उदित AIIMS में है, आप जल्दी पहुंचिए. हमने पूछा भी कि क्या हुआ तो दोस्त बोले बस आप जल्दी पहुंचिए. जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि शव हमारे सामने था. मैं ना किसी से कुछ पूंछ पाया और ना जानकारी ले पाया, क्योंकि बेटे का शव देखकर बेसुध हो गया था. मैं मांग करता हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. जो कुछ हुआ वह गलत है. आरोपियों को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए, जैसी बेटे को मिली है."

Advertisement

ये भी पढ़ें- भीड़ देख रही थी तमाशा, सड़क पर तड़प रहे रामगोपाल के लिए देवदूत बनकर आए तहसीलदार, फिर बची जान

बेहद सरल और अच्छा लड़का था उदित

उदित के मामा ने एनडीटीवी को बताया कि उदित बेहद सरल और अच्छे स्वभाव का था. पुलिस वालों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. पुलिसकर्मी आरोप लगा रहे हैं कि उदित नाच रहा था. तो क्या नाचने की ऐसी तालिबानी सजा देगी पुलिस? आरोप लगाया कि पुलिस ने कई साक्ष्य छिपाने और सबूत मिटाने की कोशिश भी की है.

Advertisement