MP: एडिशनल SP बनी युवती को पकड़कर थाने ले गई पुलिस, खोला राज तो दंग रह गए अफसर

MP News: राजधानी भोपाल में फर्जी एडिशनल एसपी बनाकर बाजार में घूमती हुई युवती को पुलिस ने पकड़ लिया है. इसके बाद उसने जो कहानी बताई उसे सुनकार खुद पुलिस भी दंग रह गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में फर्जी पुलिस वाले बनकर घूमने या फिर लोगों को ठगने का मामला लगातार सामने आ रहा है. अब राजधानी भोपाल में एडिशनल एसपी बनकर घूम रही युवती को पुलिस ने पकड़ा है. पूछ्ताछ हुई तो उसने जो बताया उसे सुनकर खुद पुलिस भी दंग रह गई. 

ऐसे आई पकड़ में 

राजधानी भोपाल में फ़र्ज़ी पुलिस ऑफिसर बनकर घूमती  युवती पकड़ाई है.इंदौर की रहने वाली युवती एक  IPS अफ़सर की वर्दी पहनकर न्यू मार्केट में घूम रही थी. तभी वहाँ पर मौजूद महिला पुलिस की उस  पर नज़र पड़ी।  जब महिला पुलिस ने पूछताछ की तो घुमाफिरा कर जवाब देने लग. ऐसे में पुलिस को शक हुआ.  

Advertisement
पुलिस उसे थाने पकड़कर ले आई,पूछ्ताछ में युवती गोलमोल जवाब देकर झूठी कहानी बता रही थी. संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उससे  कड़ाई के साथ पूछताछ की गई. 

ये भी पढ़ें CM के काफिले के सामने मासूम को लेकर बैठ गई रेप पीड़िता, बताया- आरोपी पीट रहा, बच्चे के साथ...

Advertisement

चल रही है जांच 

पूछताछ में पता चला कि युवती इंदौर की रहने वाली है जोकि MPPSC की तैयारी कर रही है.  युवती ने अपने घर वालों से झूठ बोला था कि उसका सलेक्शन 2018 में हो गया है.  प्रमोशन के बाद वो एडिशनल SP बन गई है. इसी वजह से वह भोपाल में इस तरह  वर्दी पहन कर घूम रही थी इस संबंध में एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि युवती पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें IED Blast: नक्सलियों ने बिछा रखा था मौत का सामान, पैर पड़ते ही ब्लास्ट, एक जवान घाय

Topics mentioned in this article