Bhopal Metro: भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात बहुत जल्द, सीएम मोहन यादव ने किया काम का निरीक्षण

CM Mohan Yadav on Bhopal Metro: भोपाल में रहने वाले लोगों के लिए मेट्रो की सुविधा बहुत जल्द शुरू होने वाली है. इसको लेकर रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने काम का निरीक्षण किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भोपाल मेट्रो का सीएम मोहन यादव ने किया निरीक्षण

Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को दूसरी मेट्रो सेवा की सौगात बहुत जल्द मिलने वाली है. भोपाल में मेट्रो (Bhopal Metro) सेवाओं की शुरुआत होने वाली है. इसका काम तेजी से जारी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) रविवार को भोपाल मेट्रो ट्रेन के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भोपालवासियों को बहुत जल्द (अक्टूबर 2025 तक) मेट्रो ट्रेन की अनुपम सौगात देने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर में यात्री मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है. जनता का इसको लेकर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. भोपाल मेट्रो ट्रेन का काम भी तेजी से जारी है.

सीएम डॉ. यादव ने की मेट्रो की सवारी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल मेट्रो की सवारी कर इसकी ट्रायल रन की. सीएम ने तीन डिब्बों वाली मेट्रो ट्रेन में सुभाष नगर स्टेशन से एम्स तक और वापसी में एम्स से आरकेएमपी स्टेशन तक टेस्ट रन लेकर इसमें मौजूद सुविधाओं और खूबियों को जाना. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए तेजी से अग्रसर है.

Advertisement

मेट्रो की यात्रा से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल मेट्रो रेल के प्रायोरिटी कॉरीडोर के बारे में जानकारी ली. सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थापित मेट्रो ट्रेन के सेंट्रल कंट्रोल रूम (कमांड सेंटर) भी पहुंचे और वहां से मेट्रो ट्रेन संचालन के बारे में तकनीकी जानकारी प्राप्त की. अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने मुख्यमंत्री को मेट्रो ट्रेन के लिए अब तक के विकास घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी.

Advertisement

अक्टूबर 2025 तक मेट्रो ट्रेन शुरू कर देना लक्ष्य

मेट्रो ट्रेन की सवारी के बाद सीएम यादव ने आरकेएमपी स्टेशन पर मीडिया को संबोधित कर भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो मध्य प्रदेश की प्रगति का प्रतीक है. इस परियोजना को कुल 6941.40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. सुभाष नगर स्टेशन से एम्स स्टेशन तक अनुमानित 2225 करोड़ रुपये की लागत से प्रायोरिटी कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इसका कार्य अंतिम चरण में है. अक्टूबर 2025 तक इस प्रायोरिटी कॉरीडोर में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू कर देना हमारा लक्ष्य है.

Advertisement

भोपाल मेट्रो के दो कॉरिडोर्स

भोपाल मेट्रो के दोनों कॉरिडोर्स (ऑरेंज और ब्लू लाइन) वर्ष 2030 से पहले पूर्ण रूप से चालू कर देने का हमारा रोडमैप तैयार है. उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो की डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी. इसकी ऑपरेशनल स्पीड 40-60 किमी घंटा होगी. हर मेट्रो स्टेशन के बीच मात्र 2 मिनट का समय लगेगा. मेट्रो में यात्रियों के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, ब्रेल साईनेज, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और त्वरित सूचनाएं देने की सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं होंगी.

ये भी पढ़ें :- MP Police: धार पुलिस ने एक दिन में 2.38 करोड़ रुपये के 69 हज़ार लीटर शराब को किया नष्ट, बुलडोजर से कर दिया दफन

इंदौर मेट्रो का पूरा सेक्शन इसी साल के अंत तक प्रारंभ करने की तैयारी

सीएम ने इंदौर मेट्रो ट्रेन के शेष कार्यों की प्रगति की जानकारी भी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि इंदौर में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. सरकार का लक्ष्य है कि इंदौर मेट्रो का पूरा सेक्शन, जो सुपर कॉरीडोर से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन चौराहा) तक इसी साल के अंत तक प्रारंभ हो जाए. इससे इंदौर शहरवासियों को पूर्ण मेट्रो ट्रेन सुविधा मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें :- Mann ki Baat: बिल्हा नगर पंचायत स्वच्छता में देशभर में प्रथम, ‘मन की बात' में पीएम मोदी ने की सराहना

Topics mentioned in this article