मॉकड्रिल के वक्त हुए हादसे की होगी जांच, जवानों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे CM ने दिए निर्देश 

MP News: भोपाल के बंसल हॉस्पिटल पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ये घटना क्यों हुई, इसके पीछे क्या कारण था ? इसकी जांच करने के लिए मैंने निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में 25वीं बटालियन में मॉक ड्रिल के वक्त बड़ा हादसा हुआ था. यहां हैंड ग्रेनेड के फटने से दो जवान गंभीर रुप से घायल हुए थे. दोनों घायल जवानों को बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनका हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को बंसल हॉस्पिटल पहुंचे. घायल जवानों से बातचीत की. 

एक जवान की हालत है नाजुक

गुरुवार को 25वीं बटालियन में मॉक ड्रिल के वक्त बड़ा हादसा हुआ था. घायलों में प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार शामिल हैं.विशाल सिंह की हालत नाजुक है. इन जवानों से मिलने के लिए शुक्रवार को सीएम मोहन यादव बंसल हॉस्पिटल पहुंचे. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि ये घटना क्यों हुई, इसके पीछे क्या कारण था ? इसकी जांच करने के लिए मैंने निर्देश दिए हैं.चिकित्सा के उचित प्रबंधन रहे इसके निर्देश दिए गए हैं. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि इलाज अच्छा हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें 

परिजनों से की मुलाकात

सीएम मोहन यादव ने घायल जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की. एक जवान को ज्यादा चोटें आई है. उनकी आंख के पास लगी है, उसका भी उपचार किया जा रहा है. पिछले दिनों भोपाल में बस हादसा हुआ था. इसमें घायल हुए व्यक्ति से भी सीएम ने मुलाकात की.

Advertisement

ये भी पढ़ें 450 IED का जाल, खड़े पहाड़,हथियार फैक्ट्री...सामने आई सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की LIVE तस्वीरें

ये भी पढ़ें राज्य मंत्री के बाद अब विधायक भी उतरे विजय शाह के पक्ष में, कहा- आदिवासी हैं इसलिए कर रहे टारगेट

Advertisement
Topics mentioned in this article