Bhopal: महिलाओं ने कहा - 'अपनी सुरक्षा की चिंता होती है', शराब दुकानदार की मनमर्जी के खिलाफ विरोध

Bhopal Liquor Shops: भोपाल में शराब दुकानदार की मनमर्जी के खिलाफ रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. उनका कहना था कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भोपाल में शराब दुकान ने अवैध रूप से खोला था शटर

Bhopal News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल शहर में शराब दुकानदार की मनमानी को लेकर रहवासी परेशान है. जानकारी के अनुसार, यहां शराब दुकान एक आवंटित है, लेकिन अलग से इसका काउंटर बनाया गया है. इसको लेकर बागसेवनिया में रहवासियों ने विरोध किया है. महिलाओं ने कहा कि अपनी सुरक्षा की चिंता होती है. SDM को देखते ही स्टाफ ने अवैध तरीके से खोले गए शटर को बंद किया.

क्या है पूरा मामला?

भोपाल के बागसेवानिया स्थित संचालक को जिस जगह पर दुकान आवंटित की गई है, उस तरफ से दुकान का शटर बनाकर शराब बेची जा रही हैं. लेकिन, दुकान संचालक ने दुकान के पिछली तरफ भी PHE विभाग की जमीन पर कब्जा कर दुकान का दूसरा गेट बना दिया है, यानी दुकान के आगे पीछे दो गेट बनाकर धड़ल्ले से शराब बेचनी शुरू कर दी. अवैध रूप से पीछे बनाये गए गेट के चलते उस इलाके में रहने वाले रहवासी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए. उन्होंने दुकान संचालक के इस तरह अवैध तरीके से गेट खोलने पर विरोध जताया.

Advertisement

कॉलोनी वालों के लिए परेशानी

अवैध रूप से खोले गए इस गेट के सामने कई कॉलोनियां हैं. दारू की दुकान का यह अवैध शटर इन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. सुबह से ही यहां खरीदारों की भीड़ लग जाती है, जो देर रात तक जारी रहती है. ऐसे में यहां से स्कूल-कॉलेज जाने वाली बच्चियों या फिर कॉलोनी के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शाम होते ही कॉलोनी के लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सख्ती... 65 ग्राम पंचायत के सचिवों को नोटिस जारी, 5 दिन के अंदर देना होगा इस लापरवाही का जवाब 

Advertisement

तुरंत लिया एक्शन

महिलाओं ने इस मामले में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. वहीं, रहवासियों के विरोध की खबर मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए. मीडिया के कैमरे और SDM को देखते ही दुकान में मौजूद स्टाफ ने तुरंत अवैध तरीके से खोले गए शटर को बंद कर दिया. SDM ने जब दुकान के दस्तावेज जांचे, तो पिछला गेट अवैध रूप से खोला गया पाया गया, जिसके बाद दुकान संचालक को चेतावनी दी गई.

ये भी पढ़ें :- Gwalior में 10 रूट पर चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें ! शहरी विकास मंत्रालय ने दी मंजूरी, कवयद तेज 

Topics mentioned in this article