Bhopal Kolar Crime News: भोपाल के कोलार इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने न सिर्फ पुलिस को हैरान कर दिया, बल्कि इलाके के लोग भी अचंभे में हैं.यहां पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी हरकतों ने सुरक्षा और सामाजिक मर्यादाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला किसी फिल्म की कहानी जैसा लग सकता है, लेकिन हकीकत में कोलार पुलिस ने एक सनकी चोर को पकड़ा है जो घरों में घुसकर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करता था.
आधी रात की वो संदिग्ध आहट और फरार चोर
घटना मंगलवार देर रात करीब 12:30 बजे की है, जब पूरा शहर नींद के आगोश में था. कोलार की अमरनाथ कॉलोनी में रहने वाले एक डेयरी व्यवसायी को अपने घर की बालकनी में कुछ संदिग्ध गतिविधि का अहसास हुआ. जैसे ही वे बाहर निकले और शोर मचाया, उन्होंने देखा कि एक युवक वहां से भाग रहा है. व्यवसायी और आस-पास के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. हालांकि, भागते समय आरोपी एक ऐसी गलती कर गया जिससे पुलिस सीधे उसके दरवाजे तक पहुंच गई.
श्रमिक कार्ड ने खोला आरोपी की पहचान का राज
आरोपी युवक जल्दबाजी में भागते समय अपना 'श्रमिक कार्ड' मौके पर ही गिरा गया. जब व्यवसायी ने जमीन पर गिरे कार्ड को उठाया, तो उस पर दीपेश नाम दर्ज था. इस ठोस सबूत के मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. कोलार पुलिस ने बिना देर किए कार्ड पर दर्ज पते और नाम के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की एक टीम बुधवार सुबह आरोपी के घर दबिश देने पहुंची, लेकिन वहां जो नजारा था उसे देखकर जवानों के भी होश उड़ गए.
गिरफ्तारी के वक्त पुलिस के भी उड़े होश
पुलिस जब आरोपी दीपेश के घर पहुंची, तो वह गहरी नींद में सो रहा था. जब पुलिस ने उसे उठाया और तलाशी ली, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी ने चोरी किए गए महिलाओं के अंडरगारमेंट्स खुद पहन रखे थे. पुलिस के लिए यह नजारा बिल्कुल अप्रत्याशित था. अधिकारियों के मुताबिक, युवक की यह हरकत किसी मानसिक विकृति की ओर इशारा करती है. फिलहाल कोलार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह लंबे समय से ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा था या यह पहली बार था.