Global Investors Summit: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारी जोरों पर है. व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक के इंतजाम में 10,000 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी दिन रात जुटे हुए हैं. शहर को दुल्हन की तरह सजने की तैयारी हो रही है. अहम ये है कि इस समिट का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे और समापन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह. इससे पहले पीएम मोदी 23 फरवरी को छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे.
जाहिर है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हर मोर्चे पर तैयारी हो रही है. धरोहर,झील और हरियाली से भरे भोपाल शहर के हर गली-मोहल्ले को जगमग किया जा रहा है. सड़कों को चमकाया जा रहा है और दीवारों पर रंग-रोगन किया जा रहा है. उत्साह इस कदर है कि अब शहर के होटलों में कमरा मिलना मुश्किल हो रहा है .10 फरवरी के बाद से होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. शहर में आने वाले किसी निवेशक को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और मेहमाननवाजी में कोई कमी न रहे इसलिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पूरी कमान अपने हाथ में ली है.
देशी और विदेशी मेहमानों के भोपाल आने पर उनके सुरक्षा को लेकर भी भोपाल पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं.सीधे पुलिस मुख्यालय भोपाल आने वाले निवेशकों और मेहमानों की सुरक्षा की निगरानी करेगा. इसे लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर रोजाना की नोटिंग मुख्यालय को कर रहे हैं..पीएम सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए दो हेलीपेड बनाएं जा रहे हैं. एक आयोजन स्थल मानव संग्रहालय ओर एक अन्य जगह पर बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या है APAAR ID, जिसे नहीं बनाने पर भिंड कलेक्टर ने 126 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता कर दी निलंबित