Asias most poisonous snake Russells Viper: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक स्कूली छात्र की जान बाल-बाल बच गई. उसके जूते के अंदर एक सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था. जब वह जूते पहनने लगा तो सांप को देखते ही छात्र के होश उड़ गए. मामला होशंगाबाद रोड के गुलाबी नगर का है. सांप की पहचान रसेल वाइपर के रुप में हुई है. ये एशिया का सबसे जहरीला सांप बताया जाता है.
ये है पूरा मामला
दरअसल होशंगाबाद रोड के गुलाबी नगर में रहने वाला आयुष्मान कक्षा 9वीं का छात्र है. गुरुवार को स्कूल जाने के पहले जूते पहनने लगा. जूते के अंदर हलचल हुई तो घबरा गया. जूते के अंदर सांप दिख गया तो उसके होश ही उड़ गए. सांप पूरी तरह से कुंडली मारकर अंदर बैठा हुआ था.
जिस इलाके में आयुष्मान रहता है,उसके सामने पार्क है. ऐसे में माना जा रहा है कि सांप पार्क से होता हुआ आयुष्मान के घर पहुंचा और उसके जूते के अंदर आकर बैठ गया होगा.
ये भी पढ़ें
जानें कितने खतरनाक होते हैं ये सांप
रसेल वाइपर भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों की एक प्रजाति है. मुख्य रूप से रसेल वाइपर भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल में पाए जाते हैं. मध्यम आकार के रसेल वाइपर की लंबाई 1.2 मीटर तक हो सकती है. यह भूरे, लाल रंग के धब्बों वालों सांप होते हैं. जिनका सिर त्रिकोणीय आकार, जबकि आंखें पीली होती हैं.
ये भी पढ़ें गरियाबंद एनकाउंटर मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, चलपति के अलावा ये नक्सली भी हुए ढेर
ये भी पढ़ें नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY