बच्चे के जूते के अंदर बैठा था एशिया का सबसे जहरीला सांप, देखते ही उड़ गए होश 

Snake Found In Shoes: अगर आप अपने जूते पहनते हैं तो इसके पहले आप उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. क्योंकि उसके अंदर जहरीला सांप, बिच्छु या कोई जहरीला जीव हो सकता है. मध्य प्रदेश के एक मामले ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला ?   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Asias most poisonous snake Russells Viper: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक स्कूली छात्र की जान बाल-बाल बच गई. उसके जूते के अंदर एक सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था. जब वह जूते पहनने लगा तो सांप को देखते ही छात्र के होश उड़ गए. मामला होशंगाबाद रोड के गुलाबी नगर का है. सांप की पहचान रसेल वाइपर के रुप में हुई है. ये एशिया का सबसे जहरीला सांप बताया जाता है. 

ये है पूरा मामला

दरअसल होशंगाबाद रोड के गुलाबी नगर में रहने वाला आयुष्मान कक्षा 9वीं का छात्र है. गुरुवार को स्कूल जाने के पहले जूते पहनने लगा. जूते के अंदर हलचल हुई तो घबरा गया.  जूते के अंदर सांप दिख गया तो उसके होश ही उड़ गए. सांप पूरी तरह से कुंडली मारकर अंदर बैठा हुआ था.

आयुष्मान का पैर सांप से टकराया,लेकिन सांप ने उसे नहीं डंसा. जैसे ही तेजी से उसने जूता झटका, तो उसमें से सांप बाहर निकला. छात्र ने जोर से आवाज लगाई तो उसके परिजन आ गए. सांप देखते ही सभी के होश उड़ गए. 

जिस इलाके में आयुष्मान रहता है,उसके सामने पार्क है. ऐसे में माना जा रहा है कि सांप पार्क से होता हुआ आयुष्मान के घर पहुंचा और उसके जूते के अंदर आकर बैठ गया होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

जानें कितने खतरनाक होते हैं ये सांप 

रसेल वाइपर भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों की एक प्रजाति है. मुख्य रूप से रसेल वाइपर भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल में पाए जाते हैं.  मध्यम आकार के रसेल वाइपर की लंबाई 1.2 मीटर तक हो सकती है. यह भूरे, लाल रंग के धब्बों वालों सांप होते हैं. जिनका सिर त्रिकोणीय आकार, जबकि आंखें पीली होती हैं.

ये भी पढ़ें गरियाबंद एनकाउंटर मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, चलपति के अलावा ये नक्सली भी हुए ढेर

ये भी पढ़ें नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY
 

Advertisement
Topics mentioned in this article