GIS 2025: भोपाल में तैयार हो रही है महाकुंभ जैसी लग्जरी टेंट सिटी, ये 5 स्टार सुविधाएं होंगी

GIS Summit 2025: देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन हो रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में देशी विदेशी मेहमान आ रहे हैं. उन्हें ठहराने के कलिया सोत डैम के पास लग्जरी टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. जानिए इसकी क्या खासियतें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhopal GIS Summit 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) की तर्ज पर भोपाल में भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के लिए लग्जरी टेंट सिटी बनाई जा रही है. महज तीन दिनों के लिए बन रहे इस टेंट सिटी में विदेशी मेहमानों के लिए 5 स्टार सुविधाएं होंगी. इसे भोपाल के कलिया सोत डैम के पास तैयार किया जा रहा है ताकि मेहमानों को खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का भी आनंद मिल सके. इस टेंट सिटी में कुल 108 टेंट होंगे जिसमें एयर कंडिशनर से लेकर डबल बेड, लाइटिंग और वॉक के लिए बागीचा भी होगा. आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं इसकी खासियतें 

बता दें कि भोपाल पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की मेजबानी कर रहा है. ये आयोजन  24 और 25 फरवरी को होने वाला है. इसी के मद्देनजर पूरे शहर को खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है. वीआईपी रोड से लेकर लेक व्यू तक हर जगह रंग-बिरंगी रोशनी और नए रंग-रोगन से शहर को आकर्षक बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है. 

Advertisement

होटल फुल, टेंट सिटी में मिलेगा अनोखा अनुभव

दरअसल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश से हजारों मेहमान आ रहे हैं, जिससे शहर के लगभग सभी बड़े होटल फुल हो चुके हैं. इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने कलियासोत डैम के किनारे एक शानदार टेंट सिटी तैयार करने का फैसला लिया है. इस सिटी में मेहमान हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए रुक सकेंगे. कालियासोत डैम के किनारे तैयार हो रहे टेंट सिटी को स्कल्पचर इन्नोवेटिव थीम पर बनाया जा रहा है.यहां पर गार्डन एरिया,म्यूजिकल एरिया और ब्रेकफास्ट एरिया भी होगा. इसके अलावा उद्योगपतियों के भरपूर मनोरंजन के साधन रखे जाएंगे ताकि माहौल को बेहतर और प्राकृतिक तौर पर नेचुरल बनाया जा सके. यही नहीं टेंट सिटी के अंदर मध्य प्रदेश के पर्यटन से जुड़ी हुई कई महत्वपूर्ण इमारतें के भी स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे. पूरा काम मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है.पहले केरवा डैम पर टेंट सिटी बनाने पर विचार किया गया था, लेकिन अंत में कलियासोत डैम को चुना गया.

Advertisement

GIS में 32 हजार मेहमान आएंगे

ग्लोबल इंन्वेस्टर्स मीट में देश-विदेश से करीब 32 हजार मेहमान आएंगे. इनमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं.इनके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. शहर के 2 से 5 स्टार रेटिंग वाले होटलों में 1 लाख रुपए तक के रूम बुक हो चुके हैं. सदर मंजिल में भी मेहमानों को रुकवाया जाएगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP हाई कोर्ट में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे पर सुनवाई, ट्रायल रन को मंजूरी! 27 मार्च को आएगी रिपोर्ट