Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों और परिजनों में झड़प हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया अस्पताल में तड़के हुई हाथापाई के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है.
कोह-ए-फ़िज़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी विजेंद्र मर्सकोले ने पीटीआई को बताया कि 60 साल से ज़्यादा उम्र की एक महिला जो उज्जैन की रहने वाली थी, उसे ब्लड प्रेशर, शुगर और दूसरी बीमारियों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि बंजारा समुदाय की महिला की रात करीब 1 बजे मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई, क्योंकि परिवार पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता था.
मृतक महिला के परिजनों ने लगाया आरोप
अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट की गई और अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल ने शिकायत दर्ज कराई है और जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
क्या बोले डॉक्टर?
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गुप्ता ने दावा किया कि करीब 50 तीमारदार और परिवार के सदस्य अस्पताल के आईसीयू में घुस गए और डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया कि एक डॉक्टर के सिर में चोट आई है. गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और उनका एसोसिएशन सोमवार को अस्पताल प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपेगा.
यह भी पढ़ेंः 'भ्रष्ट अफसरों' के ठिकानों पर ACB और EOW का एक साथ छापा, बीजापुर और सुकमा में हो रही है कार्रवाई