भोपाल की 883 स्कूलों को DEO ने जारी किया नोटिस, जवाब नहीं दिया तो कार्रवाई की चेतावनी 

MP News: भोपाल की 883 स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है. समय पर जवाब हीं मिला तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर है. यहां की 883 स्कूलों को नोटिस जारी हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर फीस की जानकारी मांगी है. 883 स्कूलों ने अब तक फीस की जानकारी अपलोड नहीं की है.

DEO ने कड़ी कार्रवाई के दिए संकेत 

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भोपाल ने प्राइवेट स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है. लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के निर्देश पर फीस संरचना और नोटरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने की अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन जिले की कई प्राइवेट स्कूलों ने अब तक नियमों का पालन नहीं किया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर फीस की मांगी जानकारी मांगी है. 

371 स्कूलों ने ही दी है जानकारी 

भोपाल में कुल 1717 स्कूल इनमें फीस जानकारी अपलोड करने वालों में 463 स्कूल ऐसे जहां 25000 से अधिक की फीस है. 25000 से कम फीस वाले 371 स्कूलों ने भी फीस की जानकारी अपलोड की है. 883 स्कूलों ने अब तक फीस की जानकारी अपलोड नहीं की है. इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. 

ये भी पढ़ें ड्रग्स तस्करी के मामले में यासिन मछली सहित दो को हाईकोर्ट से जमानत, दिए ये निर्देश

ये भी पढे़ं 24 किन्नरों के फिनाइल पीने का मामला: दो गुटों के बीच विवाद और मीडियाकर्मियों पर रेप के आरोप, बताई ये बात

Advertisement

Topics mentioned in this article