Bhopal Gangrape Case: आरोपी के पिता ने खोले कई राज! इस घटना के मास्टरमाइंड का घर में ऐसा था रवैया

Bhopal Rape Case, Love Jihad: एनडीटीवी ने जब फरहान के पिता से उनके बेटे के बारे में बातचीत की तो उन्होंने फरहान को अपना बेटा कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया परवरिश मेरी नहीं थी. इतना पढ़ाया-लिखाया और बढ़िया परवरिश की, उसका यह कृत्य कतई मंजूर नहीं है. मेरे घर और दिल में फरहान के लिए अब कोई जगह नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhopal Rape Case: जानिए आरोपी के परिवार ने क्या कहा?

Bhopal Love Jihad Gangrape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए रेप कांड (Rape Case) में लगातार खुला से हो रहे हैं. अब मामले में पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है. पांचवें आरोपी नबील खान गिरफ्तार हो गया है. पूरे मामले में 7 आरोपी है, 5 आरोपीयों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है. एक आरोपी की मौत हो चुकी है, उसने दिसंबर 2024 में आत्महत्या कर ली थी. आरोपियों पर धर्म छिपाकर दूसरे धर्म की लड़कियों से दोस्ती कर रेप, गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप है. इस मामले की जांच SIT कर रही है. अब तक सामने आई कुल 5 छात्राओं को दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद का शिकार बनाने वाला गैंग सरगना फरहान अली उर्फ फराज पीड़िताओं के बनाए आपत्तिजनक वीडियोज को एक पोर्न साइट्स पर बेचने वाला था. वहीं दूसरी ओर परिजनों के भी बयान सामने आने लगे हैं. उनका कहना है कि रेप कांड के मास्टरमाइंड फरहान ने ना केवल अपना नाम खराब किया बल्कि अपने परिवार का कर भी शर्म से झुका दिया है. एनडीटीवी (NDTV) की टीम ने फरहान के पिता से बात की. जानिए उन्होंने क्या कहा?

परिवार ने क्या कहा?

एनडीटीवी ने जब फरहान के पिता से उनके बेटे के बारे में बातचीत की तो उन्होंने फरहान को अपना बेटा कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया परवरिश मेरी नहीं थी. इतना पढ़ाया-लिखाया और बढ़िया परवरिश की, उसका यह कृत्य कतई मंजूर नहीं है. मेरे घर और दिल में फरहान के लिए अब कोई जगह नहीं.

Advertisement
इतना ही नहीं उन्होंने उसे सारे नाते तोड़ने की बात भी कहीं. फरहान के पिता के अनुसार फरहान को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि उसे अपनी गलती का एहसास हो सके.

उन्होंने कहा कि कोर्ट अब फरहान को सजा देगी. हमारे धर्म में बच्चियों को सर से लेकर पैर तक ढके रहने की सलाह दी जाती है. वे खुद घर में बच्चियों-बहनों को नाखून तक ढकने की देता था. फरहान का ऐसा कदम है बहुत गलत और गंदा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhopal: सांसद आलोक शर्मा के बिगड़े बोल! लव जिहाद पर क्या ऐसा कहा कि वायरल हो गया वीडियो

Advertisement

यह भी पढ़ें : GT vs SRH: गुजरात vs हैदराबाद, गिल-सुदर्शन-हेड कौन दिखाएगा जलवा? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : MP Police: 25 हजार अफसरों को मिलेगा गैजेट, हाईटेक बनेगी पुलिस! FIR, चालान से लेकर चार्जशीट तक सब डिजिटल

यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy 2025: तबादला नीति पर मोहन सरकार की मंजूरी, जानिए कैसे होंगे सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर