
Alok Sharma on Love Jihad: अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का पूजन करने के बाद सांसद आलोक शर्मा ने जो कुछ कहा वह जमकर वायरल हो रहा है. भोपाल सांसद आलोक शर्मा का बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने सरकार से की मांग कि लव जिहाद में पकड़े जाने वाले आरोपियों की नसबंदी कराई जाए. युवाओं से की अपील ऐसे मामले जहां भी सामने आएं मुझे फोन करे,तत्काल थानों का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि कहा "लव जिहाद के लिए संघर्ष करें. इसके लिए आपका भाई भोपाल का बेटा अलोक शर्मा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. चाहे कोई रईस मिया हो या छोटे मिया हो मैं मदद करूंगा. हिन्दू समाज की बेटी का धर्मान्तरण ऐसे ही रुकेगा. आने वाले समय में कोई ऐसा करके तो देखे उसे ऐसी सजा मिलेगी कि उसे छोड़ेंगे नहीं. उसके साथ क्या कार्रवाई होगी इसके लिए समाज को तैयार होना चाहिए." विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि "मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए हुआ है." इसके साथ ही उन्होंने पुराने भोपाल में घटती हिंदू आबादी पर चिंता जताई और कहा कि, अभी वक्त है संभल जाओ. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
लव जिहाद के खिलाफ आपका भाई भोपाल का बेटा आलोक आपके साथ खड़ा है...#LoveJihad #लवजिहाद pic.twitter.com/jYT9cmsUR6
— Alok Sharma (@Alok_SharmaBJP) April 30, 2025
क्या है मामला?
भोपाल में निजी कॉलेज में 'लव जिहाद' के मामलों के सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है. वहीं भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने तीखा बयान दिया और विशेष समुदाय पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि निजी कॉलेजों में वर्ग विशेष के युवक सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा रहे हैं. उनका रेप कर रहे हैं और ब्लैकमेल कर रहे हैं. उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया और कहा- "किसी मियां में दम है तो अब करके दिखाए लव जिहाद. मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी वालों से निपटने के लिए हुआ है."
हम संकल्प लेते है...#LoveJihad #लवजिहाद pic.twitter.com/bypid5CiqQ
— Alok Sharma (@Alok_SharmaBJP) April 30, 2025
सांसद शर्मा ने आगे कहा कि 5 जून को भोपाल में बड़ा हिंदू समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे. उन्होंने सभी सनातनी हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की. अशोक शर्मा ने पुराने भोपाल में हिंदू आबादी में गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा, "कोहेफिजा में कभी हम 80 प्रतिशत थे, अब सिर्फ 20 प्रतिशत बचे हैं. चौकबाजार में 45 हजार हिंदू थे, अब केवल 3200 बचे हैं. यह धार्मिक असंतुलन खतरनाक है."
यह भी पढ़ें : Love Jihad: भोपाल में लड़कियों के साथ साजिश! BJP के मंत्री ने कहा- लव जिहाद मामले को हल्के में नहीं लेंगे
यह भी पढ़ें : श्रमिकों के आंदोलन में बापू! अनोखी थी पहली भूख हड़ताल
यह भी पढ़ें : International Labour Day 2025: श्रम की महिमा! जानिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के इतिहास से लेकर महत्व तक
यह भी पढ़ें : RR vs MI: राजस्थान vs मुंबई की जंग! पिंक सिटी में किसका जमेगा रंग? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े