राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, मानहानि मामले में 9 मई को होना है पेश 

MP News: कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट ने समन जारी कर पेश होने को कहा है. पूरा मामला मानहानि से जुड़ा हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: कांग्रेस के नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने समन जारी किया है. उन्हें 9 मई को कोर्ट ने पेश होने के आदेश दिए हैं. मामला 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है. 

ये है मामला 

दरअसल साल 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में है. इस बयान के बाद बवाल मच गया. बाद में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर दिए बयान का खंडन किया, लेकिन कार्तिकेय पर कही बात को नहीं सुधारा. 

ये भी पढ़ें Ladli Behna Yojna: MP की 3 लाख से ज्यादा महिलाएं "लाडली बहना योजना" से हुईं बाहर, सरकार ने बताई ये वजह

कार्तिकेय ने मामला कराया था दर्ज

इस पर कार्तिकेय ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था.कार्तिकेय का आरोप है कि 29 अक्टूबर 2018 को झाबुआ की रैली में राहुल गांधी ने झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे.इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा.मामला अब तक अनरजिस्टर्ड था,लेकिन कोर्ट ने इसे दर्ज कर लिया है. कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर अब पेश होने को कहा है.राहुल गांधी को समन न्यायिक मजिस्ट्रेट तथागत याग्निक ने जारी​ किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें "शिक्षक ने मेरा मुंह दबाया और बोला- चिल्लाई तो जान से मार दूंगा"  फिर मेरे... आप बीती बताने IG के पास पहुंची महिला

Topics mentioned in this article