साइबर ठगों के दलदल में फंसा भोपाल का दंपती, डिजिटल अरेस्ट होकर गंवाए 68 लाख; रिश्तेदारों से भी लिया कर्ज

Digital Arrest Fraud: भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपती को पहलगाम हमले और बैंक फ्रॉड में फंसाने की धमकी देकर जालसाजों ने 68 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की ठगी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Husband Wife Digital Arrest: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. जालसाजों ने एक दंपती को पहलगाम हमले और बैंक फ्रॉड में फंसाने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट का शिकार बना लिया. जालसाजों ने खुद को सीबीआई (CBI Official) अधिकारी बनकर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) में फंसाने की धमकी देकर धोखाधड़ी की.

जालसाजों ने दंपती को दो महीने यानी 4 जुलाई से 4 सितंबर तक डिजिटल अरेस्ट बनाए रखा था. इस दौरान उनसे 2 महीने में 68 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की ठगी की.

रिश्तेदारों से भी लिया कर्ज

साइबर अपराधियों ने दंपती से अलग-अलग गवर्नमेंट के दस्तावेज बनाकर ठगी की. जालसाज दंपती को डिजिटल अरेस्ट होने का अलग-अलग समय देते थे. वह ठगों के फेंके गए जाल में इतना फंस गए थे कि उन्हें रिश्तेदारों से लाखों रुपये का कर्ज लेना पड़ गया और वही पैसे ठगों को दिए.

जब धोखाधड़ी का उन्हें अहसास हो गया तो उन्होंने साइबर पुलिस से शिकायत की. रिटायर्ड सरकारी कमर्चारी और उनकी पत्नी दोनो को डिजिटल अरेस्ट कर रखा था.

Advertisement

इस मामले में एडिशनल DCP साइबर क्राइम शैलेंद्र चौहान ने बताया कि अभी हमें भी इन्फॉर्मेशन मिली है. डिजिटल अरेस्ट का एक मामला रिपोर्ट हुआ है, सबसे पहले हम ठगे गए पैसे को फ्रीज करने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी मानसिक स्थिति को भी समझ रहे हैं और जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका का मर्डर: लिव-इन पार्टनर के चेहरे पर मारी 5 गोलियां, बहता खून और सामने बैठा प्रेमी, जानें मामला

Advertisement