Bhopal Contaminated Water: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी की सप्लाई से कई लोगों की जान जाने के बाद अब राजधानी भोपाल में भी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. भोपाल के वाजपेयी नगर इलाके में पीने के पानी की पाइपलाइन और सीवर लाइन एक ही जगह डाले जाने का गंभीर मामला सामने आया है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके घरों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है. लोगों में डर है कि अगर समय रहते स्थिति नहीं सुधरी तो भोपाल में भी इंदौर जैसी भयावह स्थिति बन सकती है.
यह भी पढ़ें- MP IAS Transfer: इंदौर नगर निगम में बड़ा फेरबदल, दूषित पानी कांड के बाद 3 नए आईएएस की एंट्री
Bhopal Contaminated Water after Indore in Madhya Pradesh NDTV
पांच हजार की आबादी को पीने लायक पानी नहीं
देश की सबसे स्वच्छ राजधानियों में गिने जाने वाले भोपाल के वाजपेयी नगर इलाके की तस्वीरें हकीकत बयां कर रही हैं. चारों ओर कचरा, सुअर, बदबू और गंदगी के बीच करीब पांच हजार की आबादी पीने के साफ पानी के लिए तरस रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई जगहों पर पेयजल पाइपलाइन और सीवरेज लाइन एक-दूसरे के बेहद करीब गुजर रही हैं. कुछ स्थानों पर वॉल्व और चैंबर ऐसे हैं, जहां से सीवर का गंदा पानी सीधे सप्लाई लाइन में मिलने की आशंका बनी रहती है.
Bhopal Contaminated Water after Indore in Madhya Pradesh
Photo Credit: NDTV
दूषित पानी के कारण वाजपेयी नगर के लोगों की ज़िंदगी नरक जैसी हो गई है. मजबूरी में लोग इसी पानी को पीने और घरेलू उपयोग में ला रहे हैं. कई बार शिकायतें करने के बावजूद न तो पाइपलाइन बदली गई और न ही सीवरेज लाइन को अलग किया गया.
यह भी पढ़ें- घर-घर मातम है, इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा... दूषित पानी से मौतों पर राहुल गांधी
Bhopal Contaminated Water after Indore in Madhya Pradesh NDTV
भोपाल में पाइपलाइन के सेफ्टी टैंक टूटे हुए
Indore Water Crisis के बीच भोपाल के वाजपेयी नगर की सरस्वती का कहना है कि पानी की पाइपलाइन के सेफ्टी टैंक टूटे हुए हैं, जिससे गंदा पानी ऊपर आ रहा है. इस पानी के सेवन से दस्त और उल्टी की शिकायतें बढ़ गई हैं.
वहीं, अन्य स्थानीय निवासी संतोष बताते हैं कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि यहां इंसानों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार हो रहा है. नलों में कीड़े तैरते दिखाई देते हैं और सीवरेज का पानी सीधे घरों तक पहुंच रहा है.
Bhopal Contaminated Water after Indore in Madhya Pradesh NDTV
वाजपेयी नगर में वॉल्व और चैंबर एक ही जगह पर
स्थानीय निवासी फारूख के अनुसार वॉल्व और चैंबर एक ही जगह पर हैं, जिससे शौचालय का पानी पाइपलाइन में मिल जाता है. गंदगी इतनी ज्यादा है कि लोग घर बेचकर इलाका छोड़ने की सोच रहे हैं. उनका कहना है कि इससे अच्छी हालत तो झुग्गियों की है.
सावन नामक निवासी का कहना है कि घरों में आने वाले पानी से नीचे कचरा जम जाता है. यह पानी पीने लायक नहीं है और लगातार तबीयत खराब हो रही है. पेट से जुड़ी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं.
Bhopal Contaminated Water after Indore in Madhya Pradesh NDTV
भोपाल महापौर मालती राय का क्या कहना?
भोपाल की महापौर मालती राय का कहना है कि शहर में दूषित पानी की सप्लाई न हो, इसके लिए पहले से काम चल रहा है. अधिकारियों को पानी की जांच और जलभराव की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां न फैलें.
हालांकि सवाल यही है कि जब चार साल से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, तो ज़मीनी स्तर पर हालात जस के तस क्यों बने हुए हैं. क्या प्रशासन की फाइलों में सब कुछ ठीक है और हकीकत में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं?