मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ बछिया का जन्म, CM ने नाम रखा 'कमला' 

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निवास की गौशाला में गाय ने बछिया को जन्म दिया. सीएम ने इसका नामकरण भी कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में हाल ही में गाय ने एक प्यारी सी बछिया को जन्म दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बछिया का जन्म होने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए हमारी सरकार ने अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं. उन्होंने बछिया का नामकरण भी कर दिया.  

CM ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ मोहन. यादव ने रविवार को महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन साक्षात् लक्ष्मी के रूप में मुख्यमंत्री निवास में जन्मी नवजात बछिया का स्वागत सत्कार किया. मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया का नामकरण भी कर दिया.

अब यह बछिया मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए 'कमला' नाम से जानी जाएगी. 'कमला' पहली ऐसी बछिया है, जिसका जन्म मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में ही हुआ है. 

दुलार भी किया 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह गौशाला पहुंचकर यहां मौजूद सभी गायों को रोटी खिलाई. सभी गायों के साथ 'कमला' को भी तिलक लगाकर निवास में उसका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने 'कमला' को गोद में लेकर दुलार भी किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें मासूम बच्चों के साथ थाने पहुंची महिलाओं ने पेट्रोल छिड़क की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप, जानें वजह

ये भी पढ़ें राजस्थान के उप मुख्यमंत्री के पीए का ट्रक चोरी, MP पुलिस ने 20 मिनट में ऐसे किया बरामद

Advertisement

Topics mentioned in this article