मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गौतम नगर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय तीसरी कक्षा के छात्र इब्राहिम की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे इब्राहिम अपने घर की बालकनी में खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में मिला था.
परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
घर में मिली पिस्टल, दीवार पर भी फायर के निशान
भोपाल पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस पिस्टल से गोली चली, वह वाहिद गुरु नामक व्यक्ति की बताई जा रही है, जो रिश्ते में छात्र का मामा बहनोई है और पहले उसी घर में रहता था. प्रारंभिक जांच के अनुसार, घर की सफाई के दौरान इब्राहिम को यह पिस्टल मिली थी.
एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर स्पॉट मुआयना किया. घर की दीवार पर भी फायर से जुड़े निशान पाए गए हैं, जिससे घटना के समय गोली चलने की पुष्टि हुई है.
क्या कहती है PM रिपोर्ट?
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. अस्पताल और डॉक्टरों की रिपोर्ट में भी गोली लगने से मौत की पुष्टि की है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि बच्चे ने खेल-खेल में उत्सुकता के चलते गोली चलाई या फिर किसी मानसिक दबाव में आत्मघाती कदम उठाया.
घटना के वक्त इब्राहिम के पिता रिज़वान परवलिया इलाके में स्थित रुद्राक्ष ढाबे पर खाना खाने गए हुए थे. देर रात पत्नी के फोन पर उन्हें घटना की जानकारी मिली.
बाहरी लोगों के आने-जाने की भी जांच
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि छात्र के घर पर देर रात तक बाहरी लोगों का आना-जाना रहता था. बताया गया कि इब्राहिम के पिता से मिलने भारी-भरकम युवक अक्सर घर आते थे. पुलिस इस एंगल से भी मामले की गहन जांच कर रही है.
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
राकेश बघेल, ACP ने बताया कि गौतम नगर थाना पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियार घर में कैसे पहुंचा और बच्चे की पहुंच तक कैसे आया.
कांटों में फेंका फूल सा बेटा: मां-बाप चाहकर भी नहीं तोड़ पाए मासूम के सांसों की डोर, बोरी में बंद देख पसीजा लोगों का दिल