Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक नामी सोसायटी की खराब लिफ्ट के कारण 77 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग का शव 10 दिन बाद लिफ्ट शाफ्ट में फंसा मिला, वो भी तब जब बदबू आने की शिकायत पर लिफ्ट को खोलकर देखा गया. इस पूरे मामले को लेकर बुजुर्ग के परिजनों ने सोसायटी प्रबंधन और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. आइए, मामले को विस्तार से जानते हैं.
दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला भोपाल की चिनार ड्रीम सिटी का है. जहां रहने वाले 77 साल के बुजुर्ग प्रीतम गिरी छह जनवरी से लापता थे. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस उनकी तथाकथित तलाश में जुटी हुई थी. कुछ दिन से लिफ्ट के पास से बदबू आ रही थी जो रिववार को और तेज हो गई. इसकी जानकारी सोसायटी प्रबंधन को दी गई. इसके बाद मेंटेनेंस टीम ने लिफ्ट कार को ऊपर उठाया, जहां शाफ्ट के नीचे एक सड़ा-गला शव मिला. कपड़ों और चप्पलों के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान प्रीतम गिरी के रूप में की.
10 दिन से लापता थे लिफ्ट बुजुर्ग
परिजनों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 10 दिन पहले प्रीतम गिरी दोपहर के समय घर से मंडीदीप जाने की बात कहकर निकले थे. इसके बाद वे वापस नहीं आए. उनके बेटे मनोज गिरी ने उसी रात मिसरोद थाने में उनकी गुमशुदगी की सूचना दी. अगले दिन औपचारिक रूप से मिसिंग की एफआईआर दर्ज की गई.
ग्राउंड फ्लोर से करीब दो फीट नीचे अटकी थी लिफ्ट
मृतक के बेटे मनोज गिरी ने बताया कि 6 जनवरी को लिफ्ट काम नहीं कर रही थी. वह ग्राउंड फ्लोर से करीब दो फीट नीचे अटकी हुई थी. पिता के जाने के समय सबको यही लगा कि वे लिफ्ट का उपयोग नहीं कर सकते. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण नहीं किया. उनके छोटे भाई का बयान भी तीन दिन बाद थाने में दर्ज किया गया. अगर, समय पर पुलिस जांच करती तो कम से कम उनके पिता का शव सही हालत में मिलता.
बिना कार के खुल जाती थी लिफ्ट
मनोज गिरी ने यह भी कहा कि सोसाइटी में तीसरी मंजिल के सीसीटीवी कैमरे वर्षों से खराब पड़े हैं. लिफ्ट की खराब स्थिति को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन मेंटेनेंस टीम ने मरम्मत को टाल दिया. सोसायटी में रहने वाले कई लोगों का आरोप है कि कई बार लिफ्ट के दरवाजे बिना लिफ्ट कार मौजूद हुए ही खुल जाते थे, इससे हादसे का खतरा रहता था.
दबंगों ने रुपये मांगने पर युवक को पीट-पीट कर किया लहूलुहान, ग्वालियर में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे
मिसरोद एसीपी रजनीश कश्यप ने एएनआई को बताया कि इस मामले में अस्वाभाविक मौत का प्रकरण दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में लिफ्ट शाफ्ट में गिरने से सीने में गंभीर चोट लगने के संकेत मिले हैं. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर लिफ्ट ऑपरेटर और हाउसिंग सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम को नोटिस जारी किए जाएंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लिफ्ट कब खराब हुई और मरम्मत को लेकर क्या कदम उठाए गए. अगर, जांच में लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.