Bhopal: 25 सितंबर को BJP के कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन, PM मोदी भी होंगे शामिल 

जहां 25 सितंबर को महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. इस आयोजन में लाखों कार्यकर्ताओं के आने की संभावना हैं. वहीं इसका मकसद भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरना है. सबसे अहम बात है कि इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी से अहम खबर सामने आई है. जहां 25 सितंबर को महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. इस आयोजन में लाखों कार्यकर्ताओं के आने की संभावना हैं. वहीं इसका मकसद भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरना है. सबसे अहम बात है कि इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी आएंगे. 

25 सितंबर को महाकुंभ का आयोजन 

कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर BJP के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दिन प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे. इस महाकुम्भ में कार्यकर्ताओं का जोश जगाने प्रधानमंत्री आ रहे हैं. साथ ही ऐसी भी खबर है कि महिला आरक्षण बिल के फैसले को सम्मान देने के लिए भी इस मौके को भी खास बनाया जाएगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ज्यादातर महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस महाकुंभ की जिम्मेदारी को संभालेंगे. 

मिनिस्टर इन वेटिंग की सूची जारी

PM मोदी भी होंगे आयोजन में शामिल 

कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को लेकर भी VD शर्मा ने कहा कि जनता हर जगह पर कांग्रेस को लेकर आक्रोशित हैं. कांग्रेस आक्रोश यात्रा में गंगाजल ले जाने की बात कर रहे हैं तो उस गंगाजल से पहले इनको अपने खुद के पाप धोने की ज़रूरत है. वहीं प्रधानमंत्री के 25 सितंबर के दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग की सूची जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक, विमान से आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत नरोत्तम मिश्रा करेंगे. वहीं हेलीपैड पर भूपेंद्र सिंह अगवानी करेंगे तो वहीं कार्यक्रम स्थल पर विश्वास सारंग स्वागत करेंगे. 

यह भी पढ़ें : ग्वालियर : कांग्रेस विधायक को MP -MLA कोर्ट ने किया बरी, करोड़ो की धोखाधड़ी को लेकर हुई थी FIR

Advertisement
Topics mentioned in this article