क्या कहें और क्या नहीं... अपने नेताओं को BJP देगी खास ट्रेनिंग, जानें क्या है पूरा प्लान 

MP News: मंत्री के विवदित बयान के बाद विवादों में घिरी बीजेपी अपने नेताओं को विशेष ट्रेनिंग देगी. बयानों में संयम रखना सीखाया जाएगा. आइए जानते हैं बीजेपी का आखिर पूरा प्लान क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP Special Training: मध्य प्रदेश में मंत्रियों और विधायकों के विवादित बोल के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीजेपी अब अपने नेताओं और विधायकों को विशेष ट्रेनिंग देगी. क्या बोलें क्या न बोलें सीखाया जाएगा. बयानों में संयम नहीं रखने वाले मंत्री, विधायकों, सांसदों की क्लास भी लगेगी. 

इसलिए लिया है फैसला 

दरअसल कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए विवादित बयान दिया. इस मामले के बाद बीजेपी और सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. विपक्षी इन्हें जमकर घेर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है. पार्टी अपने मंत्रियों, विधायकों, नेताओं को एक विशेष ट्रेनिंग देगी. जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि उन्हें क्या बोलना है और क्या नहीं. 

Advertisement

जून माह में इसकी ट्रेनिंग होगी. प्रदेश के सभी 164 विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.यह ट्रेनिंग भोपाल से बाहर की जाएगी. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग नर्मदा किनारे हो सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

सख्त नजर आ रही है पार्टी

भारतीय सेना और पार्टी के खिलाफ बयान देने वालों नेताओं पर पार्टी सख्त नजर आ रही है. बीजेपी ने सभी मंत्री, विधायकों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संभलकर बोलने का संदेश दिया है.बयानों में संयम नहीं रखने वाले मंत्री, विधायकों, सांसदों की क्लास भी लगेगी.दरअसल यह पहला मौका नहीं है जब इनके नेताओं ने विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. ऐसे में पार्टी ने अपने नेताओं को ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की LIVE तस्वीरें: पहाड़ों के बीच मिला हथियारों का जखीरा, फैक्ट्री, 450 IED का जाल और बहुत कुछ

ये भी पढ़ें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने MP सरकार को जारी किया नोटिस, मंत्री शाह के विवादित बयान का है मामला

Topics mentioned in this article