ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग वाहन की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत, 12 से ज्यादा लोग हुए घायल

 MP Big Accident:बैरसिया में ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग वाहन की भिड़ंत हो गई है. इसमें पांच की मौत हो गई है. जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Big Accident: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर है. यहां ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई है. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. पूरा मामला बैरसिया थाना क्षेत्र का है. 

होशंगाबाद जा रहे थे 

जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति के मौके पर विदिशा के सिरोंज के रहने वाले कुछ लोग सिरोंज से होशंगाबाद में नहाने के लिए जा रहे थे. इस बीच बैरसिया के विधा विहार स्कूल के पास ट्रेक्टर ट्रॉली और लोडिंग वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर होते ही चीख-पुकार मचने लगी. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. 

5 लोगों की मौके पर ही मौत

इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस इस पूरे घटना की जांच कर रही है. इसके बाद ही हादसे की वजह साफ हो पाएगी. सभी मृतक सिरोंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें IGNTU अमरकंटक में असम के छात्र पर जानलेवा हमला, घटना के विरोध में जमकर हुआ बवाल, 5 छात्र निष्कासित

Advertisement

ये भी पढ़ें देश का हर शहर इंदौर बनना चाहता है... CM मोहन यादव ने किया अमृत-2.0 योजना का भूमिपूजन, कांग्रेस पर साधा निशाना

Topics mentioned in this article