टीटी नगर थाने के टीआई हटाए गए, कई थानों के प्रभारियों का भी हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

MP Police Officers Transfer: मध्य प्रदेश के भोपाल में थाना प्रभारियों का ट्रांसफर हुआ है. टीटी नगर टीआई सहित कुल 8 निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. गुरुवार की देर रात को इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Police TI Transfer List: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर है. यहां बाणगंगा बस हादसे के बाद पुलिस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. टीटी नगर थाने के टीआई को हटा दिया गया है. इसके अलावा भोपाल के अन्य थानों के टीआई भी बदले गए हैं. आइए जानते हैं किन थाना प्रभारियों का ट्रांसफर हुआ है. 

टीआई पर लगे हैं ये आरोप 

दरअसल राजधानी भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस ने आधा दर्जन वाहनों में टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक युवा नर्सिंग स्टॉफ आयशा खान की मौत हो गई थी,जबकि 5-6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे. स्कूल बस की टक्कर से हुए हादसे में बस संचालक और ड्राइवर को बचाने के आरोप टीआई पर लगे हैं. इतना ही नहीं टीआई और जांच अधिकारी पर साक्ष्यों को कमजोर करने के भी आरोप लगे हैं. इसके बाद पुलिस विभाग के अफसरों ने थाना प्रभारी को हटा दिया है. 

Advertisement

टीटी नगर थाना प्रभारी को सुधीर कुमार अरजरिया को रक्षित केंद्र भोपाल ट्रांसफर किया गया है. इनकी जगह मानसिंह चौधरी को टीटी नगर थाने का प्रभार दिया गया है. देर शाम आदेश जारी होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

इन प्रभारियों का भी हुआ ट्रांसफर

पिपलानी थाना के टीआई अनुराग लाल को अपराध शाखा, रक्षित केंद्र भोपाल के चंद्रिका यादव को थाना प्रभारी पिपलानी, सुनील कुमार शर्मा को रक्षित केंद्र भोपाल से टीआई श्यामलाहिल्स, टीटी नगर के टीआई सुधीर कुमार अरजरिया को रक्षित केंद्र भोपाल, मानसिंह चौधरी को रक्षित केंद्र भोपाल से थाना प्रभारी टीटी नगर, बृजेन्द्र मरसकोले को रक्षित केंद्र भोपाल से थाना प्रभारी गांधीनगर अयोध्यानगर के टीआई महेश लिल्हारे को अपराध शाखा, संदीप पवार को रक्षित केंद्र भोपाल से अयोध्या नगर का टीआई बनाया गया है. गुरुवार की देक शाम को पुलिस मुख्यालय नगरीय पुलिस भोपाल की पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी ने ये आदेश जारी किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें श्मशान किनारे संदिग्ध बोरी पर भिनभिना रही थी मक्खियां, शव की आशंका पर जुटी भीड़, पुलिस ने खोलकर देखा तो... 

ये भी पढ़ें पटवारी बोले- मंत्री विजय शाह की ऑन-द-स्पॉट गिरफ्तारी हो, नेता प्रतिपक्ष सिंघार, उमा भारती ने भी खोला मोर्चा