MP में आज से अमूल दूध ₹ 2 रुपए महंगा, सांची और दूसरी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम

Amul Milk Rate: मदर डेयरी के बाद अब अमूल दूध की कीमत में वृद्धि का सबसे ज्यादा असर मध्य और निम्न आय वर्ग के परिवारों पर पड़ेगा, परिवार का मासिक बजट बिगड़ेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Amul Milk Latest Price: अमूल ने मध्यप्रदेश में भी दूध के भाव बढ़ा दिए हैं. 1 लीटर दूध पर 2 रुपए, जबकि आधा लीटर पर एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में आज 1 मई गुरुवार से नए रेट लागू हो गए हैं. 

अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

मदर डेयरी के रेट पहले ही बढ़ चुके हैं, जबकि अमूल के आज से बढ़ जाएंगे. इसके बाद अब सांची भी दूध के रेट बढ़ा सकता है. पैक्ड दूध के रेट में भी बढ़ोतरी हो सकती है. तीन महीने पहले 24 जनवरी को अमूल ने दूध के दाम 1 रुपए घटाए थे. इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजों के 3 दिन पहले अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी, तब अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी.

एक दिन पहले मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी. दोनों कंपनियों की नई कीमतें 30 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत ₹67 से बढ़कर ₹69 प्रति लीटर और टोंड मिल्क की ₹54 से बढ़कर ₹56 प्रति लीटर हो गई है.

Advertisement

अमूल दूध की कीमतों में वृद्धि करने के पीछे के कई कारण बताएं हैं.  

अमूल कंपनी का कहना है कि दूध की खरीद की लागत में पिछले कुछ महीनों में वृद्धि हुई है. डेयरी उत्पादन से जुड़े खर्चों और किसानों से दूध खरीदने की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी को दूध की कीमत में वृद्धि करनी पड़ रही है. 

अमूल का कहना है दाम बढ़ाने से डेयरी किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिलेगा जिससे उनकी आय में सुधार होगा. वहीं गर्मी और बदलते मौसम के कारण दूध के उत्पादन पर भी असर होता है. ऐसे समय में आपूर्ति कम हो जाती है जिसके कारण लागत बढ़ जाती है. इसलिए कंपनियां ऐसे समय पर दूध की कीमतों में वृद्धि करती हैं.

Advertisement

मदर डेयरी के बाद अब अमूल दूध की कीमत में वृद्धि का सबसे ज्यादा असर मध्य और निम्न आय वर्ग के परिवारों पर पड़ेगा, परिवार का मासिक बजट बिगड़ेगा. यह बदलाव कई घरों के बजट पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है. इसके साथ ही डेयरी उत्पाद जैसे दही, पनीर, मक्खन की कीमतों में भी वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें फिर जारी हुई IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट, जानें किस अफसर का कहां हुआ है तबादला? 

ये भी पढ़ें Video: काली गहरी गुफा में रहते हैं हिड़मा-देवा सहित सैकड़ों नक्सली, कर्रेगुट्टा के जंगल में जवानों ने खोज निकाला

Advertisement

Topics mentioned in this article