Bhopal Airport: एयरपोर्ट से लापता बेटी को पाकर खिलखिला उठे शकील मियां, CISF जवान की कर्तव्यनिष्ठा ने जीता दिल!

Great Example of Devotion Towards Duty: भोपाल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान की कर्तव्यनिष्ठा की खूब प्रसंशा हो रही है, जिसने काम के प्रति समर्पण की मिसाल पेश करते हुए एयरपोर्ट पर खोयी एक मासूम को उसके पिता से मिलाया. बेटी के लापता होने मायूस पिता का चेहरा बेटी को देखते ही खिल उठा.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
BHOPAL AIRPORT ON DUTY ISF SOLDIER WON HEARTS WHEN REUNITED THE MISSING DAUGHTER TO FATHER, MP

CISF soldier Won Hearts: भोपाल हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ एक जवान ने एयरपोर्ट पर खोयी एक नन्हीं मासूम को उसके पिता से मिलवाकर लोगों का दिल जीत लिया. गुरुवार को परिवार से बिछड़कर मासूम एयरपोर्ट पर घूम रही बच्ची को देखकर सीएसआईएफ जवान ने जब उसके पिता से मिलवाया तो मायूस पिता का चेहरा खिलखिला उठा.

भोपाल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान की कर्तव्यनिष्ठा की खूब प्रसंशा हो रही है, जिसने काम के प्रति समर्पण की मिसाल पेश करते हुए एयरपोर्ट पर खोयी एक मासूम को उसके पिता से मिलाया. बेटी के लापता होने मायूस पिता का चेहरा बेटी को देखते ही खिल उठा.  

ये भी पढ़ें-50 साल से 33 रुपए प्रतिमाह पेंशन से बुजुर्ग विधवा लड़ रही है हक की लड़ाई, पैसा नहीं, खाते में आया सिर्फ तारीख!

ऑन ड्यूटी जवान ने एयरपोर्ट पर चार साल की बच्ची कोअकेली भटकते देखा

रिपोर्ट के मुताबिक गत 29 अक्टूबर को भोपाल एयरपोर्ट पर ऑन ड्यूटी सीआईएसफ जवान ने एक चार साल की बच्ची को अकेली भटकते देखा, तो उसको समझते देर नहीं लगा कि बच्ची से परिवार से बिछड़ गई है. सीआईएसएफ जवान ने कुछ ही मिनटों में उसके परिवार को ढूंढ निकाला और उसके पिता शकील मियां को सुरक्षित सौंप दिया.

क्विक रिस्पॉन्स टीम ने बच्ची से बिछड़े परिवार को सीसीटीवी की मदद से ढूंढा 

दरअसल, भोपाल एयरपोर्ट में नियमित ड्यूटी के दौरान सीएसआईएफ की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को आगमन क्षेत्र में एक छोटी बच्ची अकेली घूमती दिखी. जवानों ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए लापता बच्ची को अपने कब्जे में लिया और सीसीटीवी कंट्रोल रूम को सूचना दी, जहां से बच्ची से बिछड़े परिवार को ढूंढ लिया गया.

ये भी पढ़ें-ऑयरन रॉड से पीट-पीटकर मां-बाप को मार डाला, रोंगटे खड़े करने वाली वारदात को कलयुगी बेटे ने दिया अंजाम

एयरपोर्ट पर लापता हुई अपनी 4 वर्षीय मासूम बच्ची को पाकर  पिता शकील मियां ने सीआईएसएफ टीम की तेज, संवेदनशील और पेशेवर कार्रवाई के लिए दिल से धन्यवाद दिया. भावकु होते हुए पिता कहा, "अगर ये जवान न होते तो पता नहीं क्या होता?

ये भी पढ़ें-मोहन सरकार लेगी ₹5,200 Cr. का नया कर्ज, 26 दिन पहले लिया था ₹3000 Cr., बढ़कर ₹4,64,340 Cr. हुआ सरकारी कर्ज

बच्ची रिश्तेदारों का स्वागत करने आए एक परिवार के साथ आई थी एयरपोर्ट

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला कि बच्ची अपने रिश्तेदारों का स्वागत करने आए एक परिवार के साथ एयरपोर्ट आई थी. लापता हुई बच्ची का परिवार खड़ा इंतजार कर रहा था, लेकिन, बच्ची भीड़ में अलग हो गई थी. इसी दौरान हवाई अड्डे के पार्किंग स्टाफ सलमान ने बच्ची को देखा और पहचान लिया और उसे अपना भतीजी बताया.

Advertisement

लापता बच्ची को सकुशल देख पिता शकील मियां का चेहरा खिलखिला उठा

एयरपोर्ट पार्किंग स्टाफ सलमान द्वारा मासूम को पहचाने जाने के बाद सीएसआईएफ जवान ने तुरंत बच्ची के पिता शकील मियां से संपर्क किया और सभी जरूरी सत्यापन के बाद बच्ची को उनके पिता को सौंप दिया गया. लापता बच्ची को सकुशल पाकर परिवार ने राहत की सांस ली और पिता का चेहरा खुशी से खिलखिला उठा. 

ये भी पढ़ें-सतना गर्ल वसुंधरा सिंह करेंगी कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला कि बच्ची अपने रिश्तेदारों का स्वागत करने आए एक परिवार के साथ एयरपोर्ट आई थी. लापता बच्ची का परिवार खड़ा इंतजार कर रहा था, लेकिन बच्ची भीड़ में अलग हो गई थी. हवाई अड्डे के पार्किंग स्टाफ ने बच्ची को देखा और पहचान लिया.

लापता बच्ची को परिवार से मिलाने वाले जवान की CISF कमांडेंट ने की तारीफ 

सीआईएसएफ के कमांडेंट ने जवानों की तारीफ की और कहा कि यह उनकी ट्रेनिंग और सेवा भावना का नतीजा है. हवाई अड्डे पर ऐसी घटनाएं आम हैं, लेकिन, सही समय पर सही कदम उठाने से बड़ा फर्क पड़ता है. घटना ने साबित कर दिया कि CISF न सिर्फ हवाई अड्डों की सुरक्षा करती है, बल्कि यात्रियों की हर छोटी-बड़ी परेशानी में भी साथ खड़ी होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-क्रिकेट खेल रहे दो नाबालिग भाईयों की दुखद मौत, खुले ‘सेप्टिक टैंक' में बारी-बारी से समाए दोनों सगे भाई!