Flights Canceled : भोपाल आने वाली 5 फ्लाइट्स रद्द, Indigo ने पैसेंजर्स को भेजा मैसेज, देखें नाम

Indigo Flights Canceled: भोपाल आने वाली 5 फ्लाइट्स रद्द हो गई  है. ये सभी इंडिगो की फ्लाइट्स हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Flights Canceled: मध्य प्रदेश से इस वक्त की एक बड़ी खबर है. यहां राजधानी भोपाल आने वाली 5  फ्लाइट्स रद्द हो गई है. इंडिगो ने इसके लिए पैसेंजर्स को मैसेज भी भेज दिया है. ऐसे में एयरपोर्ट में स्थिति सामान्य है. 

आज रद्द रहेंगी

इंडिगो ने 3 शहरों से भोपाल आने वाली फ्लाइट्स को आज शुक्रवार को रद्द कर दिया है. इंडिगो की ये फ्लाइट्स उड़ान भरकर आज भोपाल नहीं आएंगी. इसके लिए इंडिगो की ओर से पैसेंजर्स को मैसेज भी भेजा गया है. इतना ही नहीं दो फ्लाइट्स आज देर से आएंगी. ऐसे में भोपाल आने वाले यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें 

ये फ्लाइट्स रद्द

इंडिगो ने जिन फ्लाइट्स को आज रद्द किया है, उनमें दिल्ली से भोपाल आने वाली तीन फ्लाइट्स, बंगलौर की एक और गोवा से आने वाली एक फ्लाइट है. ये विमानें इन शहरों से आज भोपाल के लिए उड़ानें नहीं भरेंगी. इसके अलावा  मुंबई से आने वाले दो विमान डिले हैं. इंडिगो ने इसकी सूचना पहले ही दे दी थी. ऐसे में फिलहाल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ नहीं है. स्थिति सामान्य है. 

ये भी पढ़ें इलाज कराने गई छात्रा से डॉक्टर ने की अश्लील हरकत, पोल खुलते ही परिवार संग हो गया फरार

Advertisement

Topics mentioned in this article