सर्राफा व्यापारी के साथ लूट, पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लूटेरों का किया शॉर्ट एनकाउंटर

MP Crime News: मध्य प्रदेश के भिंड में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट हुई है. पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लूटेरों का शॉर्ट एनकाउंटर किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्यप्रदेश के भिंड में बदमाश बेखौफ हैं. कलेक्टर पर हुए हमले का मामला अभी थमा भी नहीं था कि तीन हथियार बंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान को अपना निशाना बना दिया. बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने सबसे पहले दुकान के बाहर हवाई फायर किए, फिर व्यापारी के मुंह में कट्टा अड़ा दिया. तीसरे ने तिजोरी में से सोना चांदी निकालकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लूटेरों का शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे दिया घटना को अंजाम 

दरअसल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना सर्राफा इलाके में आनंद ज्वेलर्स की दुकान है. शनिवार की रात को आनंद ज्वेलर्स के संचालक आनंद सोनी दुकान में पूजा करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान आए तीन बदमाशों ने दो हवाई फायर किया. एक गोली दुकान की शटर में जाकर लगी. दो बदमाशों ने व्यापारी और उसके साथी पर कट्टा अड़ा दिया. तीसरे बदमाश ने दुकान में रखे लॉकर से माल समेट लिया.

Advertisement
इतना ही नहीं लूटेरों ने व्यापारी से कहा कि पुलिस से कह देना कि मुंबई में बहुत लूट की है. ये माया गैंग है. बदमाश 10 मिनट में सोना लूटकर मौके से भाग गए.

घटना के बाद आसपास के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर ली. व्यापारी की तबियत अचानक बिगड़ गई. परिजन उन्हें घर ले गए. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस और देहात पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी असित यादव समेत अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे. व्यापारी के भतीजे जतिन सोनी ने बताया कि 25 लाख रुपए की लूट हुई है. 

Advertisement

ऐसे किया शॉर्ट एनकाउंटर

दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर जब्त कर ली गई है. बदमाश बजरिया की ओर भागे है. पुलिस उनका पीछा करते हुए भागी. अटेर के चंबल किनारे पुलिस ने घेराबंदी कर लूटेरों पर गोलियां चलाई. पैर में गोली लगने से दो लूटेरे घायल हो गए जबकि एक को सही सलामत पकड़ा गया. घायलों को जिला अस्पताल में  भर्ती कराया गया है. इनके पास से गहनों और नगदी से भरे बैग को भी जब्त किया गया है.बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश गुजरात की जेल में सजा काट चुके हैं. इनमें से दो मुरैना और एक भिंड का रहने वाला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें केंद्र के बजट पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान, बोले-आत्मनिर्भरता,समावेशिता और...    

ये भी पढ़ें एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सलियों का सरेंडर, CM ने कहा-बोली का जवाब बोली और... 

Topics mentioned in this article