Bhind Road Rage: कार सवार युवकों का तांडव! ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, महिला को कार के कुचला 

Bhind Crime News: भिंड में देर रात एक कार सवार ने मामूली सी बात पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की. इसके बाद भी कार वालों का आतंक नहीं रुका. कार ने मारपीट में घायल महिला को कुचला और वहां से फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार ने घायल महिला को कुचला

Bhind News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड में देर रात एक कार सवार का खुलेआम आतंक देखने को मिला. भिंड के देवरी रोड पर एक कार सवार और ट्रैक्टर-ट्रॉली (Car and Tractor Trolley Accident) सवार 30 से अधिक श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में महिला और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच, एक घायल महिला को कार वालों ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया. 

इस वजह से शुरू हुआ विवाद

बताया गया कि पूरा मामला कार में ट्रैक्टर से कट लगने से शुरू हुआ. कार सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर पर सवार 30 से अधिक लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट में घायल महिला को कार से बदमाशों ने कुचल दिया. गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची महिला ने इलाज के दौरान ही अपना दम तोड़ दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- केंद्रीय गृहमंत्री पदक की घोषणा, कांकेर नक्सल मुठभेड़ में शामिल जवान होंगे सम्मानित

महरौली माता के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 30 से अधिक श्रद्धालु महरौली माता के दर्शन कर लौट रहे थे. तभी ट्रैक्टर से एक कार में कट लग गई. इसके बाद कार में सवार बदमाशों ने श्रद्धालुओं को पीटा और एक घायल महिला पर कार चढ़ा दी और मौके से खुद फरार हो गए. पुलिस मामले में जांच कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP: क्रूरता! बच्चे को उल्टा लटकाकर डंडे से पीटा, मुंह पर किया मिर्च का धुआं, Video Viral होते ही एक्शन 

Advertisement
Topics mentioned in this article