Illegal Arms Factory Busted: भिंड जिले की बरोही पुलिस (Bhid Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Illegal Arms Factory Busted) किया है. पुलिस ने मौके से 12 देसी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान जब्त किया है. इसके साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फैक्ट्री संचालक मुख्य आरोपी फरार है, जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी (Bhind SP) डॉ असित यादव ने बताया कि बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया को 21 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि अमलहड़ी गांव के तिराहे पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध हथियार बेचने के लिए खड़ा है. सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. आरोपी के बैग से एक 32 बोर का कट्टा, तीन 315 बोर के कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इटावा, मैनपुरी और एटा जिलों से हथियार बनाने का सामान फुटकर में खरीदते थे. उन्होंने 19 सितंबर को फैक्ट्री शुरू की थी और अब तक 22 देसी कट्टे तैयार किए, जिनमें से सात कट्टे अलग-अलग लोगों को बेच चुके हैं.
हथियार खरीदने वालों पर भी एक्शन
पुलिस ने अवैध हथियार खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. बताया गया है कि कट्टे बनाने वाला कारीगर उत्तर प्रदेश के किशनी का शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि फरार कारीगर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीमों को लगाया गया है.
यह भी पढ़ें : Jabalpur Double Murder Case: दोहरे हत्याकांड; इस विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को मारा चाकू