Murder At Highway: भिंड जिले में रविवार को हाइवे पर गाड़ी खड़ी करके पेशाब कर रहे लोगों को रोकना एक युवक के लिए भारी पड़ा. कार सवार एक आरोपी ने राजनीतिक पहचान के बूते गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. सोमवार को मामले ने तूल पकड़ा, तो कैबिनेट मंत्री के कथित समधी और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ के हाईटेक अस्पताल का हाल, मरीजों का ऑपरेशन करता मिला 12वीं पास डाक्टर
देर रात गिरफ्तार कर लिया गया कैबिनेट मंत्री का समधी जेपी कांकर
रिपोर्ट के मुताबिक मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस-प्रशासन पर काफी दबाव बढ़ गया. देर रात तक कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जेपी कांकर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. मामले में मंत्री के समधी जे.पी. कांकर, पार्षद पति सुनील कांकर और दीपू बौहरे युवक की हत्या के आरोपी हैं.
पेशाब करने से रोकने को लेकर आरोपी ने मारी थी युवक को गोली
गौरतलब है हाइवे पर सड़क किनारे पेशाब करने से रोकने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी जेपी कांकर ने युवक को गोली मार दी थी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद उसके शव को लेकर परिजन समूह के साथ हाइवे पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के शहरों की बदलेगी सूरत, मेगा होगा मरीन ड्राइव, आइकॉनिक कार्यों पर साय सरकार खर्च करेगी 500 करोड़
ये भी पढ़ें-Tushar Mandavi Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में DSP बनकर तुषार मांडवी ने लिखी नई इबारत
देर से FIR पर भड़के परिजन, टीआई को हटाने की मांग
बताया जाता है कि मृत युवक के परिजन गोहद चौराहा थाना प्रभारी मनीष धाकड़ द्वारा देरी से आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर नाराज थे. जिसके चलते आरोपियों को भागने का मौका मिला. परिजनों ने टीआई मनीष धाकड़ को हटाने और तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और हाइवे पहुंचकर चक्का जाम कर दिया.
ASP संजीव पाठक पहुंचे, आश्वासन के बाद खुला जाम
करीब छह घंटे तक चले हंगामे के दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया. देर रात एएसपी संजीव पाठक मौके पर पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके साथ ही टीआई के खिलाफ गोहद एसडीओपी को जांच सौपी, जिसके बाद परिजन मान गए और चक्काजाम खत्म किया.
ये भी पढ़ें-Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे
ये भी पढ़ें-'चच्चे के 30 बच्चे' वाले बयान पर मुस्लिम स्कॉलर बोले-'क्या धर्मगुरु तय करेंगे कौन कितने बच्चे पैदा करें?'
फरार आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने भेजा फोर्स
युवक की हत्या के मुख्य आरोपी जे पी कांकर की गिरफ्तारी के बाद कार में सवार दो आरोपियों क्रमशः सुनील कांकड़ और दीपू बोहरे को पकड़ने के लिए पुलिस ने जेसीबी और भारी पुलिस फोर्स लेकर अटेर रोड स्थित उसके मकान पर पहुंची है. पुलिस ने मकान तोड़ने की चेतावनी देकर आरोपी को हाजिर होने के लिए परिजनो पर दबाव बना रही है.
ग्वालियर की ओर जा रही कार में सवार था हत्यारोपी
उल्लेखनीय है रविवार देर रात करीब 9:15 बजे ग्वालियर की ओर जा रही एक कार गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हाइवे पर रुकी और कार में सवाल तीन युवक सड़क किनारे पेशाब करने लगे. तीनों को सड़क किनारे पेशाब करता देख वहां से गुजर रहे युवक ने उन्हें रोका तो राजनीतिक पहुंच वाला बताकर आरोपी ने गाली-गलौज के बाद युवक को गोली मार दी थी.
ये भी पढ़ें-Girl Mysteriously Missing: पुलिस कांस्टेबल का पेपर देने निकली थी युवती, 3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंची