'कैबिनेट मंत्री मेरा समधी है' बोलकर आरोपी ने युवक को मारी थी गोली, विरोध में 6 घंटे ठप रहा हाइवे, जानें मामला?

Killed Youth For Stopping to Urinate: गोलीकांड में मारे गए युवक के परिजन, भीम आर्मी और ओबीसी संगठनों ने हत्यारोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे 719 को करीब छह घंटे तक बंद रखा. इससे कई लोगों की ट्रेनें छूट गई और कईयों राहगीरों की तबीयत बिगड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
KILLED YOUTH FOR STOPPING TO URINATE BY MINISTER RELATIVE, HIGHWAY JAMMED SIX HOURS IN PROTEST, BHIND, MP

Murder At Highway: भिंड जिले में रविवार को हाइवे पर गाड़ी खड़ी करके पेशाब कर रहे लोगों को रोकना एक युवक के लिए भारी पड़ा. कार सवार एक आरोपी ने राजनीतिक पहचान के बूते गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. सोमवार को मामले ने तूल पकड़ा, तो कैबिनेट मंत्री के कथित समधी और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

गोलीकांड में मारे गए युवक के परिजन, भीम आर्मी और ओबीसी संगठनों ने हत्यारोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे 719 को करीब छह घंटे तक बंद रखा. इससे कई लोगों की ट्रेनें छूट गई और कईयों राहगीरों की तबीयत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें-12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ के हाईटेक अस्पताल का हाल, मरीजों का ऑपरेशन करता मिला 12वीं पास डाक्टर

देर रात गिरफ्तार कर लिया गया कैबिनेट मंत्री का समधी जेपी कांकर

रिपोर्ट के मुताबिक मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस-प्रशासन पर काफी दबाव बढ़ गया. देर रात तक कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जेपी कांकर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. मामले में मंत्री के समधी जे.पी. कांकर, पार्षद पति सुनील कांकर और दीपू बौहरे युवक की हत्या के आरोपी हैं.

पेशाब करने से रोकने को लेकर आरोपी ने मारी थी युवक को गोली

गौरतलब है हाइवे पर सड़क किनारे पेशाब करने से रोकने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी जेपी कांकर ने  युवक को गोली मार दी थी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद उसके शव को लेकर परिजन समूह के साथ हाइवे पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. 

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के शहरों की बदलेगी सूरत, मेगा होगा मरीन ड्राइव, आइकॉनिक कार्यों पर साय सरकार खर्च करेगी 500 करोड़

Advertisement
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जे.पी. कांकड़ को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कार में सवार दो आरोपियों क्रमशः सुनील कांकड़ और दीपू बौहरे अब भी फरार हैं. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें-Tushar Mandavi Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में DSP बनकर तुषार मांडवी ने लिखी नई इबारत

देर से FIR पर भड़के परिजन, टीआई को हटाने की मांग

बताया जाता है कि मृत युवक के परिजन गोहद चौराहा थाना प्रभारी मनीष धाकड़ द्वारा देरी से आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर नाराज थे. जिसके चलते आरोपियों को भागने का मौका मिला. परिजनों ने टीआई मनीष धाकड़ को हटाने और तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और हाइवे पहुंचकर चक्का जाम कर दिया.

ASP संजीव पाठक पहुंचे, आश्वासन के बाद खुला जाम

करीब छह घंटे तक चले हंगामे के दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया. देर रात एएसपी संजीव पाठक मौके पर पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके साथ ही टीआई के खिलाफ गोहद एसडीओपी को जांच सौपी, जिसके बाद परिजन मान गए और चक्काजाम खत्म किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे

चचेरे भाई का आरोप है कि हत्यारोपी जेपी कांकड़ लगातार "मंत्री का नाम लेकर" धमका रहा था और फिर कार से हथियार निकालकर मृतक पर फायर कर दिया. बंदूक से निकली गोली पेट में लगी, जिससे वह गिर पड़ा. इलाज के लिए ग्वालियर जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-'चच्चे के 30 बच्चे' वाले बयान पर मुस्लिम स्कॉलर बोले-'क्या धर्मगुरु तय करेंगे कौन कितने बच्चे पैदा करें?'

Advertisement

फरार आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने भेजा फोर्स 

युवक की हत्या के मुख्य आरोपी जे पी कांकर की गिरफ्तारी के बाद कार में सवार दो आरोपियों क्रमशः सुनील कांकड़ और दीपू बोहरे को पकड़ने के लिए पुलिस ने जेसीबी और भारी पुलिस फोर्स लेकर अटेर रोड स्थित उसके मकान पर पहुंची है. पुलिस ने मकान तोड़ने की चेतावनी देकर आरोपी को हाजिर होने के लिए परिजनो पर दबाव बना रही है.

 ग्वालियर की ओर जा रही कार में सवार था हत्यारोपी 

उल्लेखनीय है रविवार देर रात करीब 9:15 बजे ग्वालियर की ओर जा रही एक कार गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हाइवे पर रुकी और कार में सवाल तीन युवक सड़क किनारे पेशाब करने लगे. तीनों को सड़क किनारे पेशाब करता देख वहां से गुजर रहे युवक ने उन्हें रोका तो राजनीतिक पहुंच वाला बताकर आरोपी ने गाली-गलौज के बाद युवक को गोली मार दी थी.

ये भी पढ़ें-Girl Mysteriously Missing: पुलिस कांस्टेबल का पेपर देने निकली थी युवती, 3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंची