MP News: इस युवक को प्यार की मिली ऐसी सजा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Crime News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बड़ी खबर है. बता दें, खिपौना गांव में एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सना का खींचा हुआ है. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP News: इस युवक को प्यार की मिली ऐसी सजा, सुनकर कांप जाएगी रूह.

MP Crime News In Hindi: मध्य प्रदेश के भिंड में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना अटेर थाने के खिपौना गांव की है. परिजनों ने हत्या का आरोप लड़की के परिजनों पर लगाया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया. उधर, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन ने जिला अस्पताल के सामने जाम लगाने के बाद शव ले जाकर इटावा रोड NH 719 पर लगा दिया है. दरअसल अटेर थाना क्षेत्र के खड़ीत गांव के रहने वाले 23 साल का अमित कटारे का खिपौना गांव की रहने वाली एक लड़की से आफेयर चल रहा था.

बंधक बनाकर जमकर की पिटाई 

बता दें, बुधवार की रात अमित अपनी प्रेमिका से मिलने पहुचा था. जहां लड़की के परिजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इस बात से खफा लड़की के परिजनों ने अमित को पड़ोस के घर करू बिछौलिया के घर ले गए. जहां उसको बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की. इस घटना की जानकारी लड़की ने लड़के के परिजनों को रात को फोन कॉल से दी. मृतक परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस परिजनों के साथ गुरुवार की सुबह 4 बजे लड़की के घर पहुंचे.

Advertisement

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जहां पड़ोस के करू बिछौलिया के घर अमित का शव बरामद किया. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. लेकिन परिजन खिपोना गांव के सरपंच विनोद यादव पर एफआईआर में नाम जोड़ने को लेकर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही एएसपी संजीव पाठक अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों को समझाइश दी. लेकिन परिजन पुलिस की समझाइश के बाद बात मानने को तैयार नहीं थे.

Advertisement

सरपंच पर परिजनों का बड़ा आरोप

परिजन तीन आरोपियों में एक नाम खिपौना के गांव के सरपंच विनोद पर एफआईआर में नाम जुड़बाने चाहते थे, लेकिन पुलिस जांच के बाद आरोपी बनाने की बात कह रही थी. मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि सरपंच रसूखदार होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव जिला अस्पताल के सामने शव रखकर जाम लगाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  MP News: 'होम स्टे' बन रहा रोजगार का नया जरिया, एमपी के गावों और लोगों की बदल रही है किस्मत

इटावा रोड पर शव रखकर बैठे परिजन

इसके कुछ देर बाद NH 719 इटावा रोड इंदिरा गांधी तिराहे पर जाम लगाकर बैठ गए. परिजन NH 719 पर इटावा रोड पर शव रखकर जाम पर बैठ गए.दो घंटे से लगे जाम को खुलवाने के लिए भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद था. परिजनों को समझाइश दी. लेकिन तीन घंटे से लगा जाम नहीं खुला. जिसको लेकर वाहन चालकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दूसरे रास्ते से वाहन चालकों को गुजरना पड़ा. 

ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें होंगी रद्द, देखें पूरी डिटेल्स