Teacher Suspend: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. इस मामले के आरोपी शिक्षक को डीईए ने सस्पेंड कर दिया है. इतना है नहीं शिक्षक को पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में गिरफ्तार भी किया गया है.
शिकायत के बाद खुला मामला
जानकारी के अनुसार विद्यालय में पढ़ने वाली कुछ नाबालिग छात्राओं ने शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाह पर आरोप लगाया था कि वह कक्षा के दौरान मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाता था और उनके साथ गलत हरकतें करता था. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया भी गया. डर के कारण छात्राएं कई दिनों से स्कूल जाने में दहशत महसूस कर रही थीं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद छात्राओं और उनके परिजनों की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धमकी और एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आर.डी. मित्तल भिंड ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाह को निलंबित कर दिया. विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में आक्रोश का माहौल रहा. परिजनों का कहना है कि ऐसे शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और ऐसी घटनां दोबारा न हो. गौरतलब है स्कूल परिसर में सुरक्षा और छात्राओं की गरिमा को लेकर यह गंभीर लापरवाही सामने आई है. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिक्षा विभाग भी अपनी आंतरिक जांच करेगा. दोष सिद्ध होने पर शिक्षक के खिलाफ कठोर विभागीय दंड की तैयारी है.
ये भी पढे़ं धार में दबंगों ने किसान को पीट-पीटकर मार डाला, खेत के मेड़ को लेकर चल रहा था विवाद