स्कूल के चपरासी की दबंगई, नाबालिग छात्रा से हर माह 300 रुपये में लगवाता था झाड़ू, खुलासा होते ही जांच शुरू

MP News: एक सरकारी स्कूल के चपरासी की दबंगई देखने को मिली है. आरोप है कि वह 300 रुपये देकर एक छात्रा से झाड़ू लगवाता था. मामला उजागर होते ही जांच शुरू हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र के शासकीय विद्यालय इमलिया से एक बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है. यहां पदस्थ चपरासी कमलेश जाटव पर स्कूल में दबंगई करने और छात्राओं से काम कराने का आरोप लगा है. मामला तब उजागर हुआ जब ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये हैं आरोप

जानकारी के अनुसार चपरासी कमलेश जाटव लंबे समय से विद्यालय परिसर में अपनी मनमानी करता आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वह वाल्मीकी समाज की एक नाबालिग छात्रा से हर माह 300 रुपये लेकर स्कूल में झाड़ू लगवाता था. वीडियो में छात्रा को स्कूल के कमरे में झाड़ू लगाते हुए साफ देखा जा सकता है, जबकि चपरासी पास खड़ा नजर आता है.

ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा से की है. शिकायत में बताया गया कि चपरासी विद्यालय में शिक्षक जैसा रौब जमाता है और बच्चों से मनमर्जी के काम करवाता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी कई बार उसने छात्राओं से झाड़ू-पोछा कराया, लेकिन डर और दबाव के चलते किसी ने आवाज नहीं उठाई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और शिकायत की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर चपरासी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि ऐसे मामलों से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और विद्यालय की छवि धूमिल होती है. उनका कहना है कि शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई कर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. यह मामला शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है कि आखिर किस तरह विद्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों की मनमानी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढे़ं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, DPO समेत 10 के खिलाफ FIR दर्ज, रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजने पर हुई कार्रवाई

Topics mentioned in this article