Bhind Dalit murder: दलित हत्याकांड में एकतरफा कार्रवाई पर कौरव समाज आक्रोशित, आंदोलन की दी चेतावनी

Bhind Dalit murder Case: दलित हत्याकांड में एकतरफा कार्रवाई पर कौरव समाज आक्रोशित है. कौरव समाज का कहना है कि हमारे निर्दोष परिवारों के घर जलाए गए. महिलाएं और बच्चे दहशत में हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई और FIR नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhind Dalit murder: भिंड के दबोह थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में हुए दलित हत्याकांड के बाद जहां दलित समाज में आक्रोश देखा गया. वहीं अब कौरव समाज भी प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर लामबंद हो गया है. समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना में एकतरफा कार्रवाई की है और उनके निर्दोष परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा.

एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय कौरव क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि को दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा से मिले और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने कौरव समाज के कई घरों में आगजनी व तोड़फोड़ की, लेकिन अब तक किसी आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई. साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है.

कौरव समाज का कहना है, 'हमारे निर्दोष परिवारों के घर जलाए गए. महिलाएं और बच्चे दहशत में हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. यह अन्याय है.'

कौरव समाज ने ज्ञापन में रिनियापुरा गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की, क्योंकि रिनियापुरा और रायपुरा गांव दोनों नजदीक है. रिनियापुरा में कौरव समाज रहता है, जबकि रायपुरा में दलित समाज के ज्यादा संख्या में रहते हैं.

आंदोलन की दी चेतावनी

कौरव समाज के लोगों का कहना है कि गांव में हमारी आबादी कम है और आगजनी की घटना के बाद लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे.

Advertisement

रुद्र प्रताप सिंह जाटव की पीट-पीटकर हत्या

शनिवार को रायपुरा गांव में रुद्र प्रताप सिंह जाटव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के साथ उसके बुजुर्ग मामा को भी हमलावरों ने घायल कर दिया था. बताया गया कि एक महीने पहले मृतक और एक कौरव युवक के बीच उधारी के पैसों को लेकर विवाद हुआ था. मृतक ने दुकान से सामान लेने के बाद भुगतान नहीं किया था और बहस के दौरान कौरव युवक को थप्पड़ मारा था. इसी रंजिश में शनिवार को मृतक पर खेत में हमला कर उसकी लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की

घटना के बाद दलित समाज के लोगों ने आरोपियों के घरों में घुसकर तोड़फोड़, आगजनी और कारों को जलाने की घटनाएं कीं. गांव में तनाव फैलने पर पुलिस ने भारी बल तैनात किया और पिता-पुत्र सहित पांच लोगों को आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज किया. इस घटना के बाद कौरव समाज की शिकायत है, 'केवल एक पक्ष पर कार्रवाई'.

Advertisement

कौरव समाज का आरोप है कि हत्या के बाद हुए उपद्रव में उनके कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन पुलिस ने केवल हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई की, दलित पक्ष की हिंसा पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर पहुंचे क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत, ज्योतिर्लिंग महादेव के किए दर्शन, बोले- 'यहां आकर आत्मिक शांति मिली'

ये भी पढ़ें: MP: सतना में जमकर हुई चाकू बाजी: बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर, ITI कॉलेज के पास सनसनीखेज वारदात

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, एक दर्जन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, स्थापना दिवस की तैयारी पर होगी चर्चा

Topics mentioned in this article