Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हाल ही में जारी विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची विवादों में घिर गई है. आरोप है कि सूची में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिनका नाम पार्टी नेता के बेटे की हत्या के मामले से जुड़ा हुआ है. इससे पार्टी के भीतर गहरी नाराज़गी फैल गई है और मामला प्रदेश नेतृत्व तक पहुंच गया है.
इन्हें दिया गया है पद
रणदीप भदौरिया, जो हत्या का आरोपी बेटे की मदद करने के मामले में फरार चल रहा है, उसके परिवार को पार्टी में महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं. उसकी पत्नी वीनू देवी रणदीप भदौरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि ब्रजनारायण उर्फ वृन्दा भदौरिया को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. ब्रजनारायण पर भी आरोपियों की मदद करने का आरोप पहले से लगा हुआ है.
बीजेपी नेता के बेटे की हुई थी हत्या
8 मार्च 2024 को बीजेपी नेता विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों में रणदीप भदौरिया के बेटे विशाल भदौरिया उर्फ मिक्कू और भोला भदौरिया के नाम सामने आए थे, जिन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तीसरी मंजिल पर घुसकर गोली चलाई थी. दोनों आरोपी गिरफ्तार हैं. जबकि घटना के बाद आरोपियों का सहयोग करने वाले दो आरोपी अब भी फरार हैं. बीजेपी नेता विनोद जैन ने पार्टी की इस कार्यवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है.
उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों के परिजनों को सम्मानित कर पार्टी ने न केवल मृतक परिवार का अपमान किया है बल्कि कानून और न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. जैन ने पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया पर आरोपियों के परिजनों का समर्थन करने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल इस मामले में हस्तक्षेप कर सूची से विवादित नाम नहीं हटाते हैं, तो बाजार बंद कर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बीजेपी का यह आंतरिक विवाद अब खुले विरोध का रूप ले चुका है. विनोद जैन ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत प्रदेश नेतृत्व से करने की घोषणा की है. वहीं, पार्टी की जिला इकाई पर भी सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे विवादित नाम सूची में कैसे शामिल किए गए.
ये भी पढ़ें "लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे…" कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक बयान, बीजेपी ने साधा निशाना