गैंगरेप पीड़िता पर फिर हमला... जान बचाने के लिए परिवार छिपकर भाग रहा था, आरोपियों के परिजनों ने घेरकर की मारपीट 

Gangrape Victim: भिंड में गैंगरेप पीड़िता के घर और परिवार पर एक बार फिर से हमला हुआ है. ये लोग जान बचाने के छिपकर जा रहे थे, तब आरोपियों के परिजनों ने घेरकर मारपीट की है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Attack Gang Rape Victim: मध्य प्रदेश में एक युवती से साथ बंदूक की नोंक पर गैंगरेप होता है, फिर राजीनामा करने का उस पर दबाव बनाया जाता है. ऐसा नहीं करने पर आरोपी के परिजन पीड़िता के घर में आग लगा देते हैं. उसके और परिवार के साथ खूब मारपीट करते हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला भिंड जिले में सामने आया है. गैंग रेप पीड़िता के घर हमला करने वाले आरोपियों के परिजनों ने शनिवार की शाम को एक बार फिर हमला बोल दिया. एफआईआर दर्ज कराने के लिए रातभर पीड़िता का परिवार थाने में बैठा रहा. 

गाड़ी रोककर हमला

भिंड में दबंगो का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले राजीनामा नहीं करने पर गैंग रेप पीड़िता के घर हमला करने वाले आरोपियों के परिजनों ने एक बार फिर हमला बोल दिया. हमला उस वक्त किया गया जब पीड़ित परिवार गांव छोड़कर अपने रिश्तेदारों के घर छिपने के लिए लोडिंग गाड़ी में बैठकर भाग रहे थे. तभी उनकी गाड़ी रोककर हमला किया.

Advertisement
जिसमें दो युवक, महिलाएं, बच्चों को पीटा. इस मारपीट में हमला करने वाला एक आरोपी भी घायल है. पीड़ित परिवार दबंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंचे. रातभर बैठे रहने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. 

दरअसल गोरमी थाना क्षेत्र के आरोली गांव के रहने वाले दबंग सोनी गुर्जर,धर्मेंद्र गुर्जर ने 13 जनवरी को बंदूक की नोक से एक दलित समुदाय की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस घटना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इस मामले में रेप पीड़िता का बयान भी होना था.

Advertisement
राजीनामा को लेकर पीड़िता के परिजनों को लगातार धमकाया जा रहा था. जब राजीनामा से इंकार कर दिया तो शुक्रवार की दोपहर को बाइक पर सवार होकर आए आरोपियों के परिजन हकीम गुर्जर, जयवीर गुर्जर, ब्रजराज गुर्जर, गुल्ली गुर्जर समेत 8 से 10 लोगों ने हमला बोला था. 

जिसमें पीड़िता के पिता और अन्य लोगों से लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर घायल किया था. मारपीट के बाद आरोपियों ने घर पर फायरिंग कर झोपड़ी में आग भी लगा दी थी. दबंगों की इस दबंगी से बचने के लिए शनिवार की शाम को पीड़ित परिवार एक लोडिंग गाड़ी में सवार होकर अपने रिश्तेदारों के घर छिपने के लिए भाग रहे थे. तभी गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपाड़ीहेड के पास रास्ते में आरोपी पक्ष के लोग स्कॉर्पियो से आते हुए दिखाई दिए.

Advertisement
 दोनों वाहन आमने-सामने आने पर एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जबकि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला किया. इस झड़प में पीड़ित परिवार की महिलाएं और बच्चे सहित आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की.

साथ ही आरोपी दबंग पक्ष से जयवीर सिंह गुर्जर नामक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही गोहद चौराहा, मालनपुर और मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर काबू पाया. तनाव को देखते हुए थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.गोहद चौराहा थाना प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच चुके हैं और पुलिस सतर्कता बरत रही है.

ये भी पढ़ें Ramayana: गजब का जुनून... शिक्षक ने पांच फीट के दुपट्टे पर उकेर दी 24 हजार श्लोक वाली रामायण 

ये भी पढ़ें एक से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे नक्सली! अमित शाह ने अफसरों के साथ फिर बनाई मजबूत रणनीति

Topics mentioned in this article