
Attack Gang Rape Victim: मध्य प्रदेश में एक युवती से साथ बंदूक की नोंक पर गैंगरेप होता है, फिर राजीनामा करने का उस पर दबाव बनाया जाता है. ऐसा नहीं करने पर आरोपी के परिजन पीड़िता के घर में आग लगा देते हैं. उसके और परिवार के साथ खूब मारपीट करते हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला भिंड जिले में सामने आया है. गैंग रेप पीड़िता के घर हमला करने वाले आरोपियों के परिजनों ने शनिवार की शाम को एक बार फिर हमला बोल दिया. एफआईआर दर्ज कराने के लिए रातभर पीड़िता का परिवार थाने में बैठा रहा.
गाड़ी रोककर हमला
भिंड में दबंगो का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले राजीनामा नहीं करने पर गैंग रेप पीड़िता के घर हमला करने वाले आरोपियों के परिजनों ने एक बार फिर हमला बोल दिया. हमला उस वक्त किया गया जब पीड़ित परिवार गांव छोड़कर अपने रिश्तेदारों के घर छिपने के लिए लोडिंग गाड़ी में बैठकर भाग रहे थे. तभी उनकी गाड़ी रोककर हमला किया.
दरअसल गोरमी थाना क्षेत्र के आरोली गांव के रहने वाले दबंग सोनी गुर्जर,धर्मेंद्र गुर्जर ने 13 जनवरी को बंदूक की नोक से एक दलित समुदाय की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस घटना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इस मामले में रेप पीड़िता का बयान भी होना था.
जिसमें पीड़िता के पिता और अन्य लोगों से लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर घायल किया था. मारपीट के बाद आरोपियों ने घर पर फायरिंग कर झोपड़ी में आग भी लगा दी थी. दबंगों की इस दबंगी से बचने के लिए शनिवार की शाम को पीड़ित परिवार एक लोडिंग गाड़ी में सवार होकर अपने रिश्तेदारों के घर छिपने के लिए भाग रहे थे. तभी गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपाड़ीहेड के पास रास्ते में आरोपी पक्ष के लोग स्कॉर्पियो से आते हुए दिखाई दिए.
साथ ही आरोपी दबंग पक्ष से जयवीर सिंह गुर्जर नामक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही गोहद चौराहा, मालनपुर और मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर काबू पाया. तनाव को देखते हुए थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.गोहद चौराहा थाना प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच चुके हैं और पुलिस सतर्कता बरत रही है.
ये भी पढ़ें Ramayana: गजब का जुनून... शिक्षक ने पांच फीट के दुपट्टे पर उकेर दी 24 हजार श्लोक वाली रामायण
ये भी पढ़ें एक से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे नक्सली! अमित शाह ने अफसरों के साथ फिर बनाई मजबूत रणनीति