Bhavantar Yojana: भावांतर योजना में अभी तक MP के इतने किसानों ने कराया पंजीयन, ऐसी है जिलों की स्थिति

Bhavantar Yojana: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सभी कलेक्टर्स किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलवाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं होना चाहिए. हितग्राही को सीधा लाभ मिलना चाहिए. सभी के प्रयासों से भावांतर योजना पूर्णता सफल होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhavantar Yojana: भावांतर योजना में अभी तक MP के इतने किसानों ने कराया पंजीयन, ऐसी है जिलों की स्थिति

Bhavantar Bhugtan Yojana MP: मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में प्रारंभ की गई भावांतर योजना (Bhavantar Bhugtan) के पंजीयन में किसान आगे आकर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. अभी तक प्रदेश भर में 61 हजार 970 किसानों ने पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया है. भावांतर योजना को लागू करने के लिए जिला स्तर पर प्रशासनिक अमले को दायित्व सौंपा गया है. इस बार सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को उनके उत्पादन का मूल्य दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिस तरह धान और गेहूं पर किसानों को उनके परिश्रम की कीमत दिलवाने का कार्य किया गया है, उसी तरह सोयाबीन उत्पादक किसानों को भी लाभ दिलवाया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलवाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और हितग्राही को सीधा लाभ मिलना चाहिए.

अभी तक इतने किसानों ने कराया पंजीयन

भावांतर योजना के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रदेश में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन का कार्य 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. भावांतर की अवधि 24 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक रहेगी. पंजीकृत कृषक और उनके रकबे के सत्यापन की प्रक्रिया राजस्व विभाग के माध्यम से होगी. भावांतर की राशि पंजीयन के समय दर्ज किसान के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी.

पंजीयन की जिलेवार स्थिति ऐसी है

प्रदेश में सोयाबीन फसल के उपार्जन के लिए इंदौर जिले के 12 हजार 207, शाजापुर जिले के 11 हजार 731, उज्जैन जिले के 8 हजार 221, राजगढ़ जिले के 5 हजार 468, आगर मालवा जिले के 3540, देवास जिले के 2894, सीहोर जिले के 2331, विदिशा जिले के 2207, बड़वानी जिले के 1543, हरदा जिले के 1318, रतलाम जिले के 1241, खरगौन जिले के 1207, मंदसौर जिले के 999, दमोह जिले के 992, धार जिले के 899, रायसेन जिले के 801, सागर जिले के 799, बैतूल जिले के 748, नीमच जिले के 461, गुना जिले के 421, खंडवा जिले के 368, नरसिंहपुर जिले के 319, अशोक नगर जिले के 269, झाबुआ जिले के 215,‍छिंदवाड़ा जिले के 199, नर्मदापुरम जिले के 132, भोपाल जिले के 102, बुरहानपुर जिले के 75, शिवपुरी जिले के 49, उमरिया जिले के 44, अनूपपुर जिले के 41, छतरपुर जिले के 27, ग्वालियर जिले के 22, श्योपुर जिले के 20, बालाघाट जिले के 17, अलीराजपुर जिले के 16 सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी पंजीयन कार्य सतत रूप से जारी है.

यह भी पढ़ें : Soybean Kharidi MP: सोयाबीन किसानों के लिए खुशखबरी; इस तारीख से उपार्जन पंजीयन, भावांतर भुगतान का मिलेगा लाभ

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं

यह भी पढ़ें : Deadly Cough Syrup: कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर ग्वालियर में एडवाइजरी जारी, ड्रग इंस्पेक्टर ने ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : Valmiki Jayanti 2025: वाल्मीकि जयंती; रामायण के जरिए हर घर तक राम नाम को महर्षि वाल्मीकि ने ऐसे पहुंचाया