Additional District Judge Death: बैतूल जिले में आमला न्यायालय में पदस्थ अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (एडीजे) तपेश कुमार दुबे का बुधवार को जिले के दौरे दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. एडीजे बुधवार को जिले के ग्राम लादी में भ्रमण पर निकले थे, तभी अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-रेल हादसे के बीच 'नीरो' बने आपदा मंत्री टंकाराम, राज्योत्सव में राग मल्हार छेड़ते कैमरे में हुए कैद!
अचानक अस्वस्थता महसूस हुई और अपर जिला जज की हृदयगति रुक गई
एडीजे तपश कुमार दूबे की अचानक हुई मौत की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय दुबे को निजी दौरे के दौरान अचानक अस्वस्थता महसूस हुई और उनकी हृदयगति रुक गई, जिससे उनकी मौत हो गई. चिकित्सकों ने गहन जांच के बाद एडीजे बैतूल को मृत घोषित किया.
जांच के बाद चिकित्सकों ने एडीजे तपश कुमार दुबे को मृत घोषित कर दिया
आमला के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शैलेन्द्र बडोनिया ने बताया कि गांव भ्रमण के दौरान जब एडीजे तपश कुमार दूबे को दिल का दौरा पड़ा तो तुरंत मौके पर मौजूद अधिकारियों ने चिकित्सकों को बुलाया, लेकिन जांच के दौरान चिकित्सकों ने न्यायाधीश दुबे को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-किसानों को 10 घंटे से अधिक बिजली सप्लाई पर रोक का फरमान, CM बोले, किसानों को 10 घंटे बिजली देंगे तो देंगे
गृह नगर छिंदवाड़ा भेजा जा रहा है मृत न्यायाधीश दूब का पार्थिव शरीर
मूल रूप से छिंदवाड़ा जिले के निवासी अपर जिला न्यायाधीश तपश कुमार दुबे के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. न्यायाधीश दूबे का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर में किया जाएगा. मृत न्यायाधीश दूब के पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर भेजा जा रहा है. न्यायधीश दूबे बेहद ही कम उम्र में दुनिया छोड़ने सभी स्तब्ध हैं.