MP में बाढ़ से हाहाकार... जब पुल पर भी चढ़ गया पानी, तो जान जोखिम में डालकर कंधे पर बाइक ले जाते दिखे युवक

Madhya Pradesh Flood: प्रदेश में भारी बारिश के बीच कई जगहों से लोगों का जान जोखिम में डालने का वीडियो सामने आ रहा है. इसी क्रम में बैतूल से भी एक अनोखा स्टंट का वीडियो सामने आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवकों ने अपने कंधे पर बाइक रखकर की सड़क पार

MP Monsoon: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले से एक और जानलेवा स्टंट (Deadly Stunt) का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ. वजह बनी इलाके में कई दिनों से हो रही भारी बारिश... बारिश के कारण जब रोड के नीचे बहने वाली नदी सड़क के ऊपर से बहने लगी, तो कुछ युवक बाइक को अपने कंधे पर उठाकर सड़क पार करने लगे. युवकों ने बाइक उठाकर उफनती मोरंड नदी (Morand River) पार की. अगर इनसे ज़रा सी भी चूक हो जाती, तो सभी की जान चली जाती. 

सड़क पर पानी भरने से लोगों को हो रही परेशानी

पुल के ऊपर पहुंचा मोरण्ड का जलस्तर

बैतूल जिले से होकर बहने वाली मोरण्ड नदी आज के समय में सड़क के ऊपर से बह रही है. बता दें कि इस नदी में पहले भी कई घटनाएं हो चुकीं है. फिलहाल पुल के दोनों तरफ यातायात रुका हुआ था. यहां सुरक्षा के नाम पर भी कोई इंतजाम नहीं किए गए है. ना पुलिस और ना राजस्व अमला तैनात है.

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ : NMDC खदान से चोरी हो रहा लौह अयस्क! ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,अब होगी ये कार्रवाई 

विकली मार्केट जा रहे थे युवक

कंधे पर बाइक लेकर जाने वाले युवक ग्राम खरवार से फोफल्या गांव के साप्ताहिक बाजार आ रहे थे. लेकिन, सड़क पर इतना पानी भरा था कि बाइक पर बैठकर पार करना मुश्किल था. ऐसे में उन्होंने बाइक को ही अपने कंधे पर बिठाकर सड़क पार की. भारी सामान लेकर भी उफनती नदी को पार करते हैं 10 गांवों के ग्रामीण...

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Gwalior: यहां तो फैक्ट्री बनाकर की जा रही थी नकली नोटों की छपाई, जब्त खजाना देखकर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

Topics mentioned in this article